Ank Jyotish Today 23 January 2026 | दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी
आज 23 जनवरी 2025, शुक्रवार का दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से खास माना जा रहा है, क्योंकि आज वसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है, जो ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इस शुभ दिन पर विद्या, बुद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र में देखने को मिलता है। ऐसे में अंक ज्योतिष के अनुसार आज का दिन भी कई मूलांकों के लिए महत्वपूर्ण संकेत लेकर आया है।
अंक ज्योतिष के अनुसार आज जिन लोगों का जन्मदिन है, उनका मूलांक 5 होगा, जिसके स्वामी बुध ग्रह माने जाते हैं। आज का दिन मूलांक 5 वालों के लिए उन्नति और प्रगति के योग बना रहा है, खासकर कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। वहीं अन्य मूलांकों के लिए भी आज का दिन कुछ खास संदेश लेकर आया है। आइए जानते हैं कि मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 तक के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है।
Numerology: प्रेम में सबकुछ न्योछावर कर देते हैं मूलांक 2 के जातक, अक्सर खा बैठते हैं धोखा
उदाहरण के तौर पर, यदि किसी का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है, तो जन्म तिथि के अंकों का योग होगा 2 + 3 = 5। इस प्रकार उस व्यक्ति का मूलांक 5 होगा। इसी तरह, यदि किसी का जन्म 11 तारीख को हुआ है, तो 1 + 1 = 2 होगा और उसका मूलांक 2 होगा। वहीं, जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष के सभी अंकों का योग करने पर जो अंतिम अंक प्राप्त होता है, उसे भाग्यांक कहते हैं। उदाहरण के लिए, यदि किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ, तो अंकों का योग होगा 2 + 2 + 0 + 4 + 1 + 9 + 9 + 6 = 33, और फिर 3 + 3 = 6। इस प्रकार उस व्यक्ति का भाग्यांक 6 होगा।
Mulank 4: इनके लिए पार्टनर को समय देना होता है मुश्किल, लेकिन जीवनभर निभाते हैं सुरक्षित और मजबूत रिश्ता
अंक ज्योतिष के माध्यम से आप अपनी दैनिक योजनाओं को अधिक प्रभावशाली और सफल बना सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष आपको आपके मूलांक के अनुसार यह संकेत देता है कि आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा या नहीं। साथ ही, यह आपको संभावित चुनौतियों और अवसरों के बारे में पहले से सचेत करता है, ताकि आप हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रह सकें। आइए, अंक ज्योतिष की मदद से जानें आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर।

कमेंट
कमेंट X