Love Horoscope 28 October in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में आपकी कुंडली में शुक्र की सकारात्मकता ही आपके प्रेम जीवन का भविष्य तय करती है। यदि किसी भी समय शुक्र आपकी कुंडली में सकारात्मक अवस्था में है, तो आपको रिश्तों में कम संघर्ष और प्रेम में अधिक अवसर दिखाई देंगे। प्रेम और वैवाहिक जीवन में जो जातक एक-दूसरे से प्रेम के बंधन में बंधे हुए हैं चंद्र राशि की गणना के आधार पर रोज होने वाली वार्ता के संबंध में भविष्यवाणी की जाती है।
यहां दिया गया दैनिक लव राशिफल (Daily Love Rashifal) चंद्र राशि पर आधारित है। जानें प्रेम जीवन के लिहाज से कैसे गुजरेगा आपका दिन। यह दैनिक प्रेम राशिफल चंद्रमा की गणना पर आधारित है। जैसे दिन विशेष में प्रेमी-प्रेमिका के बीच दिन कैसा रहेगा, एक दूसरे के प्रति आपसी रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा या फिर किसी तरह की रुकावट आने वाली है इन सबके बारे में संकेत मिल जाता है। वहीं जो जातक वैवाहिक जीवन में है उनके लिए दिन कैसा रहने वाला होगा, जीवनसाथी के प्रति संबंध पहले से मजबूत होगा या किसी तरह का मनमुटाव तो नहीं होगा आदि के संकेत मिल जाते हैं।
2 of 13
आज का लव राशिफल
- फोटो : amar ujala
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope): जीवनसाथी से उपहार की प्राप्ति हो सकती हैं। आप अपने रिश्ते को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे, जिसके प्रभाव से आपकी चीजें बेहतर होंगे। प्रेम जीवन में संतुलन और स्थिरता आएगी।
3 of 13
आज का लव राशिफल
- फोटो : amar ujala
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope): सिंगल लोगों की आज सोलमेट से बात बनने की पूरी संभावना है, जिससे आप काफी खुश होंगे। आपके प्रयासों का फल अवश्य हासिल होगा। क्रश के साथ किसी यात्रा पर जाने के योग है।
4 of 13
आज का लव राशिफल
- फोटो : amar ujala
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope): विवाह के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आप रिश्तों को और मजबूत करेंगे। घर वालों को आप दोनों का साथ जमकर पसंद आएगा। पिछली सभी बातों को भुलाकर एक बार फिर आप मस्ती के मूड में आएंगे।
5 of 13
आज का लव राशिफल
- फोटो : amar ujala
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope): कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन में पुरानी बातों का भार अधिक रहेगा। आपको अभी किसी नए रिश्ते की ओर नहीं जाना है। स्वयं पर काम करने से भावनात्मक रूप से मजबूत बनेंगे। इस दौरान किसी खास का साथ बना रहेगा।
कमेंट
कमेंट X