Budh Gochar in Kumbh Rashi: जल्द फरवरी का प्रारंभ होने वाला है, जो ज्योतिष दृष्टि से अत्यंत शुभ है। इस माह बुध राशि परिवर्तन करते हुए शनि के घर में प्रवेश करेंगे। वह 3 फरवरी 2026 को रात 9 बजकर 38 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिषियों के मुताबिक, बुध के कुंभ में आने से सभी 12 राशियों पर इसका खास असर दिखाई देगा। परंतु कुछ जातकों को विशेष लाभ संभव है। चूंकि बुध वाणी, व्यापार, संवाद और बुद्धि के कारक ग्रह हैं। इसलिए व्यापार, करियर, संवाद क्षेत्रों में जातकों को शुभ समाचार मिलने के योग बनेंगे। आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं।
{"_id":"696f2889b1224609b10800fc","slug":"budh-gochar-in-kumbh-rashi-effects-on-zodiac-sign-mercury-transit-impact-2026-01-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Budh Gochar 2026: बुध करेंगे शनि के घर प्रवेश, कुंभ सहित इन राशि वालों का चमक उठेगा भाग्य","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Budh Gochar 2026: बुध करेंगे शनि के घर प्रवेश, कुंभ सहित इन राशि वालों का चमक उठेगा भाग्य
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Tue, 20 Jan 2026 01:04 PM IST
सार
Budh Gochar in Kumbh Rashi: बुध फरवरी में राशि परिवर्तन करेंगे। वह मकर से कुंभ में अपना स्थान लेंगे। इससे कुछ राशियों का भाग्योदय संभव है।
विज्ञापन
Budh Gochar 2026
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
Budh Gochar 2026
- फोटो : अमर उजाला
वृषभ राशि
- वृषभ राशि वालों के दसवें भाव में बुध का गोचर होने वाला है।
- आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और लाभ के अवसरों की प्राप्ति संभव है।
- परिवार में कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
- नई नौकरी के प्रयास सफल होंगे।
- आय के नए स्रोत बनेंगे।
- निवेश से लाभ के संकेत भी बन रहे हैं।
वसंत पंचमी पर बन रहा है राजयोग, इन 5 राशियों को मिलेगा ज्ञान और सफलता का वरदान
Budh Vakri 2026: बुध का वक्री होना इन राशियों की बढ़ाएगा परेशानी, धन लाभ में आ सकती हैं दिक्कतें
विज्ञापन
विज्ञापन
Budh Gochar 2026
- फोटो : daily rashifal
सिंह राशि
- बुध का राशि परिवर्तन सिंह वालों के सातवें भाव में होगा।
- जीवन में प्रगति होती हुई नजर आएगी।
- नौकरी के लिए प्रयासों का फल मिलेगा।
- नए लोगों से आप जुड़ेंगे और व्यापार में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे।
- करियर के क्षेत्र में मनचाहे परिणाम प्राप्त होंगे।
- अविवाहित लोगों के विवाह की संभावना है।
फरवरी में त्रिग्रही योग बनने से इन राशियों का चमक उठेगा भाग्य, अचानक धनलाभ के योग
Budh Gochar 2026
- फोटो : अमर उजाला
तुला राशि
- तुला राशि वालों के पांचवें भाव में बुध गोचर करने जा रहे हैं।
- सभी क्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा।
- संपत्ति के क्रय-विक्रय के लिए समय शुभ है।
- लव पार्टनर की तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है।
- व्यापार में साझेदारी से लाभ होने के संकेत हैं।
Numerology: मूलांक 1 वाले लोग किस करियर में होते हैं सफल? जानें इनकी रुचियां और भविष्य संकेत
विज्ञापन
Budh Gochar 2026
- फोटो : अमर उजाला
कुंभ राशि
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर खास रहेगा, क्योंकि आपके लग्न/पहले भाव में बुध प्रवेश करने जा रहे हैं।
- सभी इच्छाओं और लक्ष्यों को पूरा करने में आप सफलता हासिल करेंगे।
- जीवनसाथी की तरफ से सुख-सहयोग बना रहेगा
- भाई-बहनों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
- आपके नेतृत्व गुणों में निखार आएगा।

कमेंट
कमेंट X