{"_id":"6822f1d3baac6451900a75fd","slug":"cat-gives-birth-in-house-astrology-what-does-it-mean-when-a-cat-gives-birth-in-your-house-2025-05-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Cat Birth: घर में बिल्ली के बच्चों का जन्म लेना शुभ माना जाता है या अशुभ? जानें क्या कहते हैं शास्त्र","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Cat Birth: घर में बिल्ली के बच्चों का जन्म लेना शुभ माना जाता है या अशुभ? जानें क्या कहते हैं शास्त्र
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 13 May 2025 12:58 PM IST
सार
आइए जानते हैं यदि बिल्ली आपके घर में आकर बच्चों को जन्म देती है, तो इसे ज्योतिष के दृष्टिकोण से शुभ माना जाता है या अशुभ? असल मायने में इसका क्या अर्थ होता है? क्या यह किसी आने वाले बदलाव का संकेत है?
विज्ञापन

घर में बिल्ली के बच्चों का जन्म लेना शुभ माना जाता है या अशुभ?
- फोटो : freepik

Cat Gives Birth In House Astrology : सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र और ज्योतिष का विशेष महत्व माना गया है। यही कारण है कि घर में होने वाली गतिविधियों को वास्तु के नियमों से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि यदि बिल्ली आपके घर में आकर बच्चों को जन्म देती है, तो इसे ज्योतिष के दृष्टिकोण से शुभ माना जाता है या अशुभ? असल मायने में इसका क्या अर्थ होता है? क्या यह किसी आने वाले बदलाव का संकेत है?
Trending Videos

घर में बिल्ली के बच्चों का जन्म लेना शुभ माना जाता है या अशुभ?
- फोटो : adobe stock
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई बिल्ली आपके घर में आकर बच्चे देती है, तो यह कई सकारात्मक संकेतों की ओर इशारा करता है। मान्यता है कि इससे घर में सुख-शांति, समृद्धि और तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है। पारिवारिक कलह दूर होता है और आपसी तालमेल भी बेहतर होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बिल्ली को घर में पालने का प्रभाव
- फोटो : adobe stock
बिल्ली को घर में पालने का प्रभाव
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार बिल्ली पालना हमेशा शुभ नहीं माना जाता। कहा जाता है कि जहां बिल्ली रहती है, वहां नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो सकती है। इसके अलावा बिल्ली के प्रभाव से राहु ग्रह की ऊर्जा भी बढ़ सकती है, जिससे घर के लोगों को बाधाएं झेलनी पड़ सकती हैं।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार बिल्ली पालना हमेशा शुभ नहीं माना जाता। कहा जाता है कि जहां बिल्ली रहती है, वहां नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो सकती है। इसके अलावा बिल्ली के प्रभाव से राहु ग्रह की ऊर्जा भी बढ़ सकती है, जिससे घर के लोगों को बाधाएं झेलनी पड़ सकती हैं।

बिल्ली को घर में पालने का प्रभाव
- फोटो : adobe stock
यदि किसी घर में सुनहरे रंग की बिल्ली प्रवेश करे, तो इसे अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है। यह सौभाग्य और धन की प्राप्ति का सूचक होता है। वहीं भूरी बिल्ली का आगमन भी आर्थिक दृष्टि से लाभकारी माना गया है और यह रुके हुए कार्यों में प्रगति का संकेत दे सकती है।
विज्ञापन

बिल्ली को घर में पालने का प्रभाव
- फोटो : adobe stock
इसके विपरीत यदि काली बिल्ली अचानक से घर आकर रोने लगे, तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है। यह किसी अनहोनी या बुरे समाचार का संकेत हो सकता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।