{"_id":"694a311bec3e663bda0ef3b4","slug":"dhan-rajyog-2026-lord-saturn-to-create-powerful-wealth-yoga-for-these-3-zodiac-signs-2025-12-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dhan Rajyog 2026: शनि की कृपा से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन की होगी वर्षा","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Dhan Rajyog 2026: शनि की कृपा से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन की होगी वर्षा
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:11 PM IST
सार
Shani Grah Uday 2026: शनि देव 2026 में उदय अवस्था में शक्तिशाली धन राजयोग बनाएंगे। इस योग से कई राशियों को धन लाभ, आर्थिक उन्नति और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जानिए कौन-सी राशियां होंगी लाभान्वित।
विज्ञापन
1 of 4
dhan rajyog 2026
- फोटो : amar ujala
Link Copied
ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय के देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह माना जाता है। शनि व्यक्ति को उसके अच्छे या बुरे कर्मों के अनुसार परिणाम देते हैं। वर्तमान समय में शनि मीन राशि में स्थित हैं और अपनी धीमी चाल के कारण वे एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं। शनि की चाल और स्थिति का प्रभाव मानव जीवन पर गहरा पड़ता है, खासकर धन, करियर और संघर्ष से जुड़े मामलों में।
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय खास रहेगा
- फोटो : amar ujala
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए शनि द्वारा बना धन राजयोग अत्यंत शुभ फल देने वाला साबित होगा। इस दौरान आपके आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और लंबे समय से चले आ रहे कानूनी या कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपके पक्ष में फैसला आने की प्रबल संभावना है। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी और आपसी समझ पहले से बेहतर होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय खास रहेगा, जहां पदोन्नति के साथ वेतन में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा अचानक धन लाभ के योग भी बनेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जीवन में खुशहाली आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत हो जाएगी।
- फोटो : amar ujala
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए शनि ग्रह द्वारा निर्मित धन राजयोग सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। इस समय भाग्य आपका पूरा साथ देगा और मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और लोग आपके विचारों व कार्यों की सराहना करेंगे। करियर के क्षेत्र में उन्नति के योग बन रहे हैं, जिससे आय में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत हो जाएगी। यह समय आत्मविश्वास बढ़ाने और भविष्य की योजनाओं को साकार करने के लिए अनुकूल रहेगा।
4 of 4
लंबे समय से संपत्ति या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं
- फोटो : amar ujala
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह धन राजयोग बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। यदि आप लंबे समय से संपत्ति या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो वह अब पूरी हो सकती है। इस दौरान आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं सफल होंगी और परिवार में सुख-शांति और खुशियों का माहौल रहेगा। आय के नए स्रोत बनने से धन आगमन बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही, आपकी कोई अधूरी इच्छा भी पूरी हो सकती है, जिससे मन को संतोष और खुशी मिलेगी।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X