{"_id":"6822dadff84c42e4960ae325","slug":"grah-gochar-sun-jupiter-rahu-ketu-planets-will-transit-improving-life-for-these-zodiac-signs-2025-05-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Grah Gochar: इस सप्ताह सूर्य और गुरु समेत 4 ग्रहों का गोचर, चमकेगा इन राशियों का भाग्य","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Grah Gochar: इस सप्ताह सूर्य और गुरु समेत 4 ग्रहों का गोचर, चमकेगा इन राशियों का भाग्य
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Tue, 13 May 2025 11:10 AM IST
सार
Grah Gochar May: इस सप्ताह का ग्रह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए सकारात्मक बदलाव लेकर आ रहा है। आत्मविश्वास में वृद्धि, करियर में सफलता, आर्थिक स्थिति में सुधार, और रिश्तों में सामंजस्य बनने के योग हैं। यह समय जीवन में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत हो सकता है।
Rahu-Ketu-Guru-Surya Ka Gochar: 12 मई से शुरू होने वाला सप्ताह ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस सप्ताह कई प्रमुख ग्रहों का गोचर होने जा रहा है, जो विभिन्न राशियों पर गहरा प्रभाव डालेगा। 14 मई को गुरु का गोचर मिथुन राशि में होगा, जो शिक्षा, ज्ञान, और गूढ़ विषयों से जुड़ी गतिविधियों के लिए शुभ संकेत है। वहीं, 15 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेगा, जो करियर, धन और भौतिक सुख-सुविधाओं के दृष्टिकोण से सकारात्मक बदलाव ला सकता है। साथ ही, राहु और केतु का गोचर कुंभ और सिंह राशि में होने से मानसिक शांति, आध्यात्मिक उन्नति और कार्यक्षेत्र में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। इन ग्रह परिवर्तनों का प्रभाव राशियों पर इस हफ्ते विशेष रूप से देखा जाएगा। आइये जानते हैं कौन सी राशियां हैं जिन पर इन ग्रह गोचर का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
Malavya Rajyog: जून में शुक्र ग्रह करेंगे मालव्य राजयोग का निर्माण, इन राशियों के जीवन में आएगी सुख समृद्धि शनि-बुध का दुर्लभ संयोग, इन राशियों को मिलेगा अपार धन लाभ और करियर में होगी तरक्की
Trending Videos
2 of 4
Grah Gochar May 2025
- फोटो : अमर उजाला
मेष राशि
इस सप्ताह चार ग्रहों का राशि परिवर्तन आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, और आप सामाजिक स्तर पर अपनी बातों को प्रभावी ढंग से रख पाएंगे। सूर्य और गुरु का प्रभाव आपके करियर में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। यदि आप नौकरी बदलने या नया अवसर तलाश रहे हैं, तो इस सप्ताह सफलता मिल सकती है। राहु का गोचर गूढ़ विषयों के अध्ययन में रुचि रखने वाले जातकों के लिए लाभकारी होगा। इसके अलावा उच्च अधिकारियों से आपके संबंध सुधरेंगे और भविष्य में यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। मई के अंत तक आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Grah Gochar May 2025
- फोटो : daily rashifal
सिंह राशि
सूर्य और गुरु का गोचर आपके करियर और व्यवसाय में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। इस दौरान आप नई योजनाओं पर काम करेंगे और भविष्य के लिए मजबूत कदम उठाएंगे। केतु का गोचर आपकी राशि में आध्यात्मिक दृष्टि से आपको लाभ पहुंचा सकता है, जिससे मानसिक शांति और संतुलन महसूस होगा। पुराने दोस्तों के जरिए आपको धन लाभ मिलने के योग हैं। इसके अलावा, आपके संपर्कों में सुधार होगा और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात हो सकती है। यह समय स्वास्थ्य में भी अच्छे बदलाव का रहेगा।
4 of 4
Grah Gochar May 2025
- फोटो : अमर उजाला
धनु राशि
आपकी राशि के स्वामी गुरु के साथ-साथ सूर्य, राहु और केतु का गोचर आपके जीवन में कई नए और सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के संकेत हैं और पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा। लंबे समय से रोजगार की तलाश में जुटे धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह सफलता मिल सकती है। सरकारी क्षेत्र से भी इस राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है। माता-पिता की सेहत में सुधार होगा, जिससे आपकी मानसिक स्थिति भी बेहतर होगी। इस राशि के खेलकूद से जुड़े जातकों को बड़ी सफलता मिल सकती है। इसके अलावा, कुछ लोग धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।