{"_id":"697b36cda6023a213f027a7a","slug":"kamjor-shukra-ke-lakshan-aur-upay-how-do-you-know-if-your-venus-is-weak-venus-signs-2026-01-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kamzor Shukra: धन, वैभव और प्रेम सब बिगाड़ देता है कुंजली में कमजोर शुक्र, जानें इसके लक्षण और सरल उपाय","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Kamzor Shukra: धन, वैभव और प्रेम सब बिगाड़ देता है कुंजली में कमजोर शुक्र, जानें इसके लक्षण और सरल उपाय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:32 PM IST
सार
Kamzor Shukra: अगर कुंडली में शुक्र कमजोर हो, तो जीवन में कई तरह की परेशानियां सामने आ सकती हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि कमजोर शुक्र के क्या संकेत होते हैं और किन उपायों से इसे मजबूत किया जा सकता है।
विज्ञापन
4
1 of 5
कुंडली में कमजोर शुक्र के लक्षण
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
Kamzor Shukra Ke Lakshan: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में सुख-सुविधाएं, ऐशो-आराम और आर्थिक स्थिरता बनी रहे। ज्योतिष शास्त्र में इन सभी भौतिक सुखों का संबंध शुक्र ग्रह से माना गया है। कुंडली में जब शुक्र शुभ और मजबूत स्थिति में होता है, तब व्यक्ति को धन, संपत्ति और आराम भरा जीवन आसानी से प्राप्त होता है। ऐसे जातकों को सफलता के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ता। वहीं, अगर कुंडली में शुक्र कमजोर हो, तो जीवन में कई तरह की परेशानियां सामने आ सकती हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि कमजोर शुक्र के क्या संकेत होते हैं और किन उपायों से इसे मजबूत किया जा सकता है।
विवाह से जुड़ी समस्याएं: शुक्र कमजोर होने पर शादी में देरी हो सकती है या वैवाहिक जीवन में असंतोष बना रहता है।
त्वचा और आंखों की परेशानी: बार-बार त्वचा रोग या आंखों से जुड़ी दिक्कतें भी कमजोर शुक्र का संकेत मानी जाती हैं।
आकर्षण में कमी: चेहरे की चमक कम होना या व्यक्तित्व में प्रभाव की कमी भी शुक्र के अशुभ होने से जुड़ी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कमजोर शुक्र के लक्षण
- फोटो : adobe stock
भौतिक सुखों का अभाव: वाहन, घर, अच्छे वस्त्र या आरामदायक जीवन से जुड़ी चीजें पाने में रुकावट आ सकती है।
प्रेम संबंधों में अस्थिरता: रिश्तों में टूटन, बार-बार ब्रेकअप या भावनात्मक असंतुलन कमजोर शुक्र की पहचान है।
कला और रचनात्मक क्षेत्रों में असफलता: संगीत, नृत्य, अभिनय या कला में रुचि के बावजूद सफलता न मिलना भी शुक्र के कमजोर होने का संकेत हो सकता है।
3 - 3
4 of 5
कमजोर शुक्र को मजबूत करने के उपाय
- फोटो : adobe stock
कमजोर शुक्र को मजबूत करने के उपाय
शुक्रवार का व्रत रखें: शुक्रवार के दिन व्रत रखें और सफेद रंग के वस्त्र धारण करें।
शुक्र मंत्र का जाप करें: शुक्रवार या प्रतिदिन “ॐ शुं शुक्राय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें।
रत्न धारण करें: कुंडली की जांच किसी योग्य ज्योतिष से करवाकर चांदी की अंगूठी या हीरा धारण करें।
सफेद वस्तुओं का दान: चावल, दूध, दही, सफेद कपड़े या चांदी का दान शुभ माना जाता है।
विज्ञापन
5 of 5
कमजोर शुक्र को मजबूत करने के उपाय
- फोटो : adobe
कन्याओं और महिलाओं को दान: विशेष रूप से शुक्रवार के दिन जरूरतमंद महिलाओं या कन्याओं को दान करें।
गाय की सेवा करें: गाय को हरा चारा खिलाएं और गुड़-चावल अर्पित करें।
वाणी और व्यवहार में मधुरता लाएं: विनम्र बोलना, सम्मान देना और सौम्य व्यवहार शुक्र को बल प्रदान करता है।
कला और संगीत से जुड़ें: संगीत सुनना, गाना, नृत्य या चित्रकारी जैसी रचनात्मक गतिविधियां शुक्र को मजबूत बनाती हैं। साथ ही शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की आरती करना भी लाभकारी माना जाता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X