Mangal Gochar 2026: सेनापति मंगल मकर राशि में विराजमान हैं। यहां से वह जल्द कुंभ में प्रवेश करेंगे, जिसे ज्योतिष शास्त्र के मुख्य गोचरों में गिना जाता है। मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और युद्ध के कारक माने जाते हैं। उनका शुभ प्रभाव व्यक्ति को साहसी और निडर बनाता है। वहीं शनि न्याय के प्रतीक हैं, जो कर्मों के आधार पर साधक को फल प्रदान करते हैं। अब चूंकि मंगल और शनि में मित्रता का भाव नहीं हैं, इसलिए उनका कुंभ में आना कुछ राशि वालों की परेशानियों में इजाफा कर सकता है। साथ ही नकारात्मक प्रभाव, करियर बाधाएं, निवेश तनाव आदि जैसी समस्याएं भी आ सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि, मंगल का कुंभ में गोचर कब होगा और इससे किन राशियों को सतर्क रहने की आवश्यकताएं हैं।
Mangal Gochar 2026: मंगल करेंगे शनि के घर में प्रवेश, इन 3 राशि वालों को नौकरी-परीक्षा में आएंगी दिक्कतें
Mangal Gochar 2026: कुछ दिनों बाद मंगल कुंभ राशि में गोचर करेंगे। उनका यह गोचर बेहद प्रभावी रहने वाला है। इससे कुछ जातकों को लाभ और कुछ की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
मंगल कुंभ राशि में गोचर 2026
ज्योतिषियों के मुताबिक, 23 फरवरी 2026 को सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर मंगल कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इससे कुछ राशियों को लाभ और कुछ की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
Navpancham Rajyog 2026: नवपंचम योग से इन राशि वालों को होगा लाभ, नए रोजगार की होगी प्राप्ति
- वृषभ राशि वालों के लिए मंगल गोचर कुछ परेशानियों से भरा हो सकता है।
- यह गोचर आपके दसवें भाव में होने जा रहा है, जिससे धन खर्च की अधिकता बनी रहेगी।
- किसी से मांग कर वाहन चलाने से बचें।
- धन से संबंधित मामलों में आपको सतर्कता बनाए रखनी होगी।
- कामकाज को लेकर असंतोष की भावना पनप सकती है।
- परिवार वालों ले किसी बात को लेकर बहस हो सकती है, जिससे तनाव की स्थिति बनी रहेगी।
3 फरवरी को शनि-बुध के संयोग से बनेगा दशांक योग, इन राशियों की पलटेगी किस्मत
Surya Grahan 2026: 17 फरवरी को लगेगा सूर्य ग्रहण, मेष समेत इन राशि के लोग बरतें सावधानी
- वृश्चिक राशि वालों के चौथे भाव में मंगल प्रवेश करने जा रहा है।
- रिश्तों में तनाव बढ़ेगा और आप पुरानी बातों को लेकर भी परेशान हो सकते हैं।
- छोटी-छोटी बातों से चिढ़ या तनाव महसूस हो सकता है।
- आपको किसी विरोधी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है।
- किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है।
- दोस्तों की ओर से अशुभ समाचार मिल सकता है।
- परीक्षा से जुड़ी समस्याएं तनाव पैदा करेगी।
Lucky Rashiyan: 1 फरवरी से इन 3 राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले, धन लाभ से लेकर नई नौकरी तक के बनेंगे योग
- कुंभ राशि वालों के पहले/लग्न भाव में मंगल गोचर करने जा रहे हैं।
- तरक्की की राह में बाधाएं झेलनी पड़ सकती हैं और कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
- किसी भी बड़े या महत्वपूर्ण फैसले को तुरंत न लें।
- माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा।
- आप प्रेम प्रसंग में दिखावे और उतावलेपन से बचें।
- नई नौकरी पाने में दिक्कतें आ सकती हैं।
- छात्रों को अधिक प्रयास करने होंगे।
Shukra Uday 2026: 1 फरवरी से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, अक्तूबर तक मिलेगा विशेष लाभ

कमेंट
कमेंट X