Kamzor Surya Ke Lakshan: ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों के बीच सूर्य को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है और इन्हें ग्रहों का अधिपति माना गया है। व्यक्ति की कुंडली में सूर्य जिस भाव और स्थिति में विराजमान होता है, उसका प्रभाव उसके व्यक्तित्व, मान-सम्मान और जीवन की दिशा पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। मान्यता है कि जिनकी कुंडली में सूर्य सशक्त होता है, वे समाज में प्रतिष्ठा, यश और नेतृत्व क्षमता प्राप्त करते हैं। वहीं सूर्य के दुर्बल होने पर जीवन में इसके उलट परिणाम देखने को मिलते हैं। कमजोर सूर्य के कारण व्यक्ति के जीवन के कई क्षेत्रों में नकारात्मक असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि सूर्य कब कमजोर होता है, इसके लक्षण क्या हैं और इससे जुड़े उपाय कौन से हैं।
Kamzor Surya Ke Lakshan: कैसे पहचाने कुंडली में खराब है सूर्य? जानें लक्षण और इससे बचने के उपाय
Weak Sun In Symptoms: कमजोर सूर्य के कारण व्यक्ति के जीवन के कई क्षेत्रों में नकारात्मक असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि सूर्य कब कमजोर होता है, इसके लक्षण क्या हैं और इससे जुड़े उपाय कौन से हैं।
सूर्य कमजोर कब माना जाता है?
ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में सूर्य तब कमजोर माना जाता है जब वह तुला राशि में नीच अवस्था में हो या किसी अशुभ ग्रह के प्रभाव में आ जाए। इसके अलावा सूर्य का छठे, आठवें या बारहवें भाव में स्थित होना भी उसकी कमजोरी का कारण बन सकता है। ऐसे में व्यक्ति के आत्मबल, आत्मसम्मान और निर्णय क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
कमजोर सूर्य के लक्षण
आत्मविश्वास की कमी: व्यक्ति खुद पर भरोसा नहीं कर पाता और हर कार्य को लेकर भय बना रहता है।
निर्णय लेने में परेशानी: सही समय पर फैसले लेना कठिन हो जाता है।
स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें: सिरदर्द, आंखों की समस्या, हृदय रोग या पेट से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।
करियर में रुकावट: नौकरी या व्यवसाय में बार-बार अड़चनें आती हैं और सफलता देर से मिलती है।
पिता से संबंध प्रभावित: पिता के साथ मतभेद रह सकते हैं और उनका सहयोग कम मिलता है।
सम्मान में कमी: समाज में मान-प्रतिष्ठा में गिरावट महसूस होती है।
मानसिक तनाव: नकारात्मक सोच, क्रोध और ईर्ष्या जैसी भावनाएं हावी रहती हैं।
शारीरिक कमजोरी: जल्दी थकान महसूस होना और ऊर्जा की कमी रहना।
त्वचा व बालों की समस्याएं: त्वचा संबंधी रोग और बालों का कमजोर होना।
दुर्घटनाओं की आशंका: चोट या दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
सूर्य कमजोर हो तो क्या उपाय करें?
- कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई प्रभावी उपाय बताए गए हैं।
- रोजाना प्रातःकाल सूर्य देव को जल अर्पित करें और सूर्य नमस्कार का अभ्यास करें।
- गायत्री मंत्र का नियमित जाप करें तथा रविवार के दिन सूर्य देव की विशेष पूजा करें।
- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ, दान-पुण्य, गरीबों की सहायता और पिता का सम्मान करना भी लाभकारी माना जाता है।
- रविवार का व्रत रखना भी सूर्य की स्थिति को सुदृढ़ करने में सहायक होता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X