{"_id":"69537ce1555c834b8f05208d","slug":"kanya-rashifal-2026-virgo-yearly-horoscope-predictions-kanya-ka-varshik-rashifal-2025-12-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kanya Rashifal 2026: बदलावों से भरा रहेगा कन्या राशि वालों का नया साल, पढ़ें राशिफल","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Kanya Rashifal 2026: बदलावों से भरा रहेगा कन्या राशि वालों का नया साल, पढ़ें राशिफल
आचार्य मानस शर्मा, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Tue, 30 Dec 2025 04:44 PM IST
सार
Kanya Rashifal 2026: कन्या राशि, जो बुद्धि, सूक्ष्म दृष्टि और व्यवहारिक सोच की प्रतीक है, जीवन के हर क्षेत्र में पूर्णता की तलाश करती है। यह राशि पृथ्वी तत्व की है, और इसके जातक हर बात में व्यवस्था, सटीकता और संयम पसंद करते हैं। 2026 आपके लिए आत्मविश्लेषण और सुधार का वर्ष होगा।
विज्ञापन
1 of 8
Kanya Rashifal 2026
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
Kanya Rashifal 2026: नए साल में सूर्य, मंगल, शुक्र और राहु-केतु राशि परिवर्तन करेंगे। इस दौरान वह सभी राशियों पर अपनी कृपा बरसाएंगे। हालांकि, यह अवधि कन्या राशि वालों के लिए थोड़ी विशेष रहने वाली है, क्योंकि कई मामलों में आपको राहत महसूस होगी। ज्योतिषियों के मुताबिक, पहले की तुलना में तनाव कम होता नजर आएगा। मानसिक शांति बनी रहेगी, जिससे काम पर बेहतर फोकस कर पाएंगे। सेहत भी कुल मिलाकर ठीक रहेगी, हालांकि लापरवाही से बचना जरूरी होगा। धन लाभ के योग बनेंगे और आमदनी में सुधार देखने को मिल सकता है। लेकिन खर्चों को लेकर सतर्क रहना जरूरी होगा, क्योंकि फिजूलखर्ची बढ़ सकती है। ऐसे में आइए आपका वार्षिक राशिफ विस्तार से जानते हैं।
कन्या राशि, जो बुद्धि, सूक्ष्म दृष्टि और व्यवहारिक सोच की प्रतीक है, जीवन के हर क्षेत्र में पूर्णता की तलाश करती है।
- फोटो : adobe stock
राशि परिचय
कन्या राशि, जो बुद्धि, सूक्ष्म दृष्टि और व्यवहारिक सोच की प्रतीक है, जीवन के हर क्षेत्र में पूर्णता की तलाश करती है। यह राशि पृथ्वी तत्व की है, और इसके जातक हर बात में व्यवस्था, सटीकता और संयम पसंद करते हैं। 2026 आपके लिए आत्मविश्लेषण और सुधार का वर्ष होगा। ऐसा समय जब आप अपनी योजनाओं को व्यवहार में लाने की दिशा में ठोस कदम उठाएँगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
बुध ग्रह कन्या राशि के स्वामी हैं, और इस वर्ष उनका प्रभाव आपके जीवन में नई सोच और सटीक निर्णयों को जन्म देगा।
- फोटो : adobe stock
राशि स्वामी
बुध ग्रह कन्या राशि के स्वामी हैं, और इस वर्ष उनका प्रभाव आपके जीवन में नई सोच और सटीक निर्णयों को जन्म देगा। बुध की बुद्धिमत्ता और संवाद की क्षमता आपको हर स्थिति में संतुलित बनाए रखेगी। 2026 में बुध का प्रभाव लेखन, शिक्षा, वित्त, मीडिया और व्यवसायिक समझ में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत दे रहा है। हालांकि, मार्च से जून के बीच जब बुध राहु की दृष्टि में आएँगे, तब भ्रम या गलतफहमी से बचना ज़रूरी रहेगा।
4 of 8
साल की शुरुआत में शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी, परंतु अप्रैल–जून के बीच नींद की कमी या थकावट महसूस हो सकती है।
- फोटो : Adobe Stock
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहेगा, लेकिन तनाव और चिंता पर नियंत्रण रखना आवश्यक होगा। शनि का मीन राशि में गोचर आपके सप्तम भाव में रहेगा, जो आपको अपने खानपान और मानसिक संतुलन पर ध्यान देने की सलाह देता है। साल की शुरुआत में शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी, परंतु अप्रैल–जून के बीच नींद की कमी या थकावट महसूस हो सकती है। इस समय योग, ध्यान और हर्बल उपचार लाभदायक रहेंगे।गुरु का कर्क में आना आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा और पुराने रोगों से राहत देगा। वर्ष के अंतिम महीनों में जब गुरु दोबारा सिंह में आएँगे, तब मानसिक प्रसन्नता और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
विज्ञापन
5 of 8
वर्ष के आरंभिक महीनों में कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा परिवर्तन संभव है, जैसे प्रमोशन, पद परिवर्तन या कार्यस्थल में सुधार।
- फोटो : freepik
करियर और व्यवसाय
करियर के क्षेत्र में यह वर्ष आपके लिए नई योजनाएँ और अवसर लेकर आएगा। शनि का मीन राशि में गोचर आपकी कार्यशैली को गंभीर बनाएगा। यह वह समय है जब आपकी मेहनत का परिणाम धीरे-धीरे परंतु स्थायी रूप से मिलेगा। गुरु का कर्क गोचर आपको नए संपर्क और सहयोग प्रदान करेगा। वर्ष के आरंभिक महीनों में कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा परिवर्तन संभव है, जैसे प्रमोशन, पद परिवर्तन या कार्यस्थल में सुधार। मध्य वर्ष में राहु के प्रभाव से कार्यस्थल पर कुछ भ्रम या विलंब की स्थिति बन सकती है, परंतु अगस्त के बाद परिस्थितियाँ फिर से आपके पक्ष में होंगी। जो जातक व्यापार करते हैं, उनके लिए यह वर्ष साझेदारी और विस्तार का रहेगा। विदेशी व्यापार या डिजिटल माध्यम से लाभ की संभावनाएँ भी प्रबल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X