{"_id":"692351c9f0fd1fe61e02c581","slug":"lal-kitab-scorpio-vrischik-rashi-2026-horoscope-career-finance-health-relationships-remedies-2025-11-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vrischik Lal Kitab Prediction 2026: वृश्चिक राशि वाले नौकरी और परिवार में सतर्क रहें, संतान पर दें ध्यान","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Vrischik Lal Kitab Prediction 2026: वृश्चिक राशि वाले नौकरी और परिवार में सतर्क रहें, संतान पर दें ध्यान
शैली प्रकाश
Published by: श्वेता सिंह
Updated Thu, 01 Jan 2026 07:33 AM IST
सार
Vrischik Rashi Horoscope 2026: वृश्चिक राशि के लिए वर्ष 2026 अत्यंत शुभ और कर्म प्रधान रहेगा। इस वर्ष शनि, गुरु, राहु और केतु की स्थिति आपके स्वास्थ्य, करियर और वित्त पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। जानें विस्तार से वार्षिक भविष्यफल और ग्रहों की स्थिति।
वृश्चिक राशि वालों के लिए वर्ष 2026 आपके लिए बेहतरीन और कर्म प्रधान वर्ष साबित होगा। इस वर्ष की ग्रह स्थिति आपको चुनौतियों के बावजूद सफलता और स्थिरता देगी। छठे भाव में बैठे शनि देव शत्रुओं और रोगों को नियंत्रित रखेंगे, जबकि ग्यारहवें भाव में शक्तिशाली गुरु कई प्रतिकूल परिस्थितियों को संभालने का काम करेंगे। कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिए बहुत शुभ साबित होने वाला है। जानते हैं विस्तार से...
वृश्चिक राशि आपके भविष्यफल का आधार निम्नलिखित 4 ग्रहों की स्थिति है:
शनि: छठे भाव में गोचर।
बृहस्पति (गुरु): नवम, दशम और एकादश में गोचर।
राहु: पंचम भाव में गोचर।
केतु: एकादश भाव में गोचर।
Trending Videos
2 of 7
लाल किताब राशिफल 2026
- फोटो : amar ujala
वृश्चिक राशि लाल किताब नौकरी, व्यवसाय और शिक्षा नौकरी: बृहस्पति का साथ होने से कोई बड़ी रुकावट नहीं आएगी, लेकिन दशम का केतु आपको कार्य के प्रति लापरवाह बना सकता है। कार्य पर पूर्ण रूप से फोकस करेंगे, तभी चार गुना उन्नति और अच्छा वेतन प्राप्त कर पाएंगे। हलांकि शत्रु आपको परेशान नहीं करेंगे। फिर भी कार्य में लापरवाही, सहकर्मियों से बहस या माता-पिता से संबंध खराब होने की स्थिति में नौकरी में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
व्यवसाय: जून तक व्यापार पर विशेष ध्यान दें क्योंकि अष्टम गुरु और पंचम शनि चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं। जून के बाद नवम भाव का बृहस्पति स्थिति अच्छे परिणाम देगा और आपकी आय में बढ़ोतरी होगी। दशम गुरु की छठे भाव पर दृष्टि शत्रुओं को आपके पक्ष में कर देगी। पूरे साल पंचम शनि और चतुर्थ राहु के नकारात्मक प्रभाव से बचकर रहना होगा।
शिक्षा: पंचम शनि और राहु के कारण प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में बाधाएं आ सकती हैं। छात्रों को चाहिए कि वे अभी से ही कड़ी मेहनत करना प्रारंभ कर दें अन्यथा निराशा हाथ लग सकती है। फिर जून से सभी कुछ आपके पक्ष में होने लगेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
लाल किताब राशिफल 2026
- फोटो : amar ujala
वृश्चिक राशि लाल किताब आर्थिक स्थिति और निवेश
आय की स्थिति: वृश्चिक राशि के जातकों के आर्थिक हालात की बात करें तो अष्टम का बृहस्पति पैतृक संपत्ति के योग बना सकता है और बाद में नवम भाव का बृहस्पति नौकरी या व्यापार से आय में बढ़ोतरी कर सकता है। हालाँकि, पंचम शनि और चतुर्थ राहु खर्चे बहुत बढ़ाएहगे, इसलिए वित्तीय सतर्कता आवश्यक है।
निवेश: यदि आपके पास पैसा है तो तुरंत ही गोल्ड या भूमि में निवेश कर दें क्योंकि यही समय अच्छा है जो आपको बाद में लाभ देगा। हालांकि शेयर बाजार में जोखिम लेने से बचें। अनुभव हो या किसी अनुभवी के साथ ही मिलकर जोखिम ले सकते हैं।
4 of 7
लाल किताब राशिफल 2026
- फोटो : amar ujala
वृश्चिक राशि परिवार, रिश्ते, संतान और लव लाइफ परिवार: राहु और बृहस्पति के प्रभाव से घर गृहस्थित में सुख-शांति बनी रहेगी, लेकिन शर्त यह है कि आपकी वाणी और व्यवहार संयमित हो। माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा।
दांपत्य जीवन: यदि हम दांपत्य जीवन की बात करें तो पंचम के शनि के कारण मिश्रित परिणाम रहेगा। जीवनसाथी का साथ मिलेगा, लेकिन आप इस बात को इग्नोर करके अपने स्वार्थ के बारे में ही सोचेंगे। इसके चलते संबंध खराब हो सकते हैं। हालांकि बृहस्पति सबकुछ सामान्य करने का कार्य भी करेगा।
संतान: पंचम शनि के कारण संतान की शिक्षा और सेहत पर नकारात्मक प्रभाव रहेगा। इस संबंध में आपको अभी से ही अत्यंत गंभीर रहकर ध्यान देते रहना होगा और तुरंत ही उपाय करना होगा।
लव लाइफ: पंचम का शनि आपकी लव लइफ में अनबन पैदा कर सकता है। यह ब्रेकअप भी करवा सकता है। इसलिए सतर्क रहें और संबंधों की परवाह करें।
विज्ञापन
5 of 7
लाल किताब राशिफल 2026
- फोटो : amar ujala
वृश्चिक राशि लाल किताब स्वास्थ्य
सेहत: चतुर्थ राहु छाती में संक्रमण दे सकता है, और अष्टम बृहस्पति पेट संबंधी समस्याएं खड़ी कर सकता है।
सलाह: संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी और पेट संबंधी समस्या से बचने के लिए खानपान पर ध्यान देना होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X