वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई तरह के शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के योग बनते हैं। शुभ योग बनने से जातकों के जीवन में अच्छे फलों की प्राप्ति होती है वहीं अशुभ योग बनने से परेशानियों में इजाफा होता है। आपको बता दें कि ज्योतिष में सुख, समृद्धि और वैभव के दाता शुक्रदेव होते हैं। ये एक माह के अंतराल पर अपनी राशि बदलते हैं। जिसका असर देश-दुनिया के साथ-साथ सभी राशियों के जातकों के ऊपर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि धन के कारक शुक्र मार्च के महीने में अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करेंगे, जिससे आपके लिए मालव्य महापुरुष राजयोग बनेगा। ज्योतिष में मालव्य महापुरुष राजयोग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है। मालव्य महापुरुष राजयोग बनने से कुछ राशि वालों का भाग्य चमक सकता है और धन-दौलत में इजाफा देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं भाग्यशाली राशियां।
{"_id":"69673c26dbedb0254d0d45d3","slug":"malavya-mahapurusha-yog-2026-date-malavya-rajyog-benefit-in-career-wealth-and-business-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सुख-वैभव के दाता शुक्र बनाएंगे मालव्य महापुरुष राजयोग, इन राशियों को होगा अचानक लाभ","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
सुख-वैभव के दाता शुक्र बनाएंगे मालव्य महापुरुष राजयोग, इन राशियों को होगा अचानक लाभ
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:18 PM IST
सार
मार्च में शुक्र का मीन राशि में गोचर करने से कुछ राशि वालों को शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी होंगी राशियां।
विज्ञापन
शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में करेंंगे प्रवेश
- फोटो : amar ujala
Trending Videos
कर्क राशि
- फोटो : amar ujala
कर्क राशि
- मार्च महीने में बनने वाला मालव्य राजयोग कर्क राशि वालों के लिए शुभ रहेगा।
- शुक्रदेव का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होगा जिससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा।
- आपको धन-दौलत और सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी।
- किसी तरह के पुराने निवेश से आपको लाभ मिलेगा।
- इस दौरान विदेश यात्रा के योग बनेंगे और मान-सम्मान, धन-दौलत में इजाफा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिथुन राशि
- फोटो : amar ujala
मिथुन राशि
- मालव्य राजयोग का बनना मिथुन राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा।
- करियर-कारोबार में आपको उन्नति और लाभ की प्राप्ति होगी। यह योग आपके कर्म स्थान पर बनेगा ।
- दशम भाव में मालव्य राजयोग का बनना आपके करियर-कारोबार में तरक्की के मौके दिलाए।
- प्रमोशन और सैलरी में वृद्धि के योग बनेगा जिससे आपको प्रसन्नता होगी।
- आपको इस दौरान कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
- इस दौरान को व्यापार में कोई नई डील हासिल हो सकती है।
मीन राशि
- फोटो : amar ujala
मीन राशि
- मीन राशि के जातकों के लिए मालव्य राजयोग बहुत ही शुभ और सकारात्मक साबित हो सकता है।
- यह मालव्य राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव में बनेगा, जिससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।
- वैवाहिक जीवन में मधुरता और प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। रोमांस के पल मिलेंगे।
- जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के योग बन सकते हैं।
- मालव्य राजयोग बनने से आपकी आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा। साझेदारी से आपको अच्छा लाभ होगा।

कमेंट
कमेंट X