{"_id":"685f7fe828876d7ff70c325a","slug":"monthly-horoscope-july-2025-future-predictions-lucky-zodiac-signs-masik-rashifal-bhavishyafal-2025-06-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"July Monthly Horoscope: ग्रहों की चाल के साथ क्या बदलेंगे आपके सितारे? यहां पढ़ें जुलाई का मासिक राशिफल","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
July Monthly Horoscope: ग्रहों की चाल के साथ क्या बदलेंगे आपके सितारे? यहां पढ़ें जुलाई का मासिक राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Tue, 01 Jul 2025 02:14 PM IST
सार
ग्रहों की चाल जुलाई में नया मोड़ ले रही है। बृहस्पति का उदय, शनि का वक्री होना, सूर्य और बुध के गोचर ये सभी परिवर्तन राशियों पर असर डालेंगे। किसी के लिए तरक्की के द्वार खुलेंगे तो किसी को धैर्य की कसौटी से गुजरना होगा। आइए जानते हैं, जुलाई 2025 में आपकी राशि के सितारे क्या संकेत दे रहे हैं।
जुलाई 2025: प्रमुख संकेत
जिन राशियों को सितारों से विशेष सहयोग मिलेगा: वृषभ, कर्क, कुंभ, मीन
July Masik Rashifal: जुलाई का महीना वर्ष का एक ऐसा समय है जब आकाश में ग्रहों की गति कुछ विशेष संकेत देती है। इस माह में चार प्रमुख ग्रह गुरु, शनि, सूर्य और बुध अपनी स्थिति और चाल में परिवर्तन करेंगे, जो संपूर्ण बारह राशियों पर गहरा प्रभाव डालेंगे। माह की शुरुआत में ही देवगुरु बृहस्पति का मिथुन राशि में उदय होना (9 जुलाई) ज्ञान, बुद्धि और संचार के क्षेत्र में नई ऊर्जा देगा। 13 जुलाई को मीन राशि में शनि के वक्री होने से कर्मों की परीक्षा का समय आ सकता है। 16 जुलाई को सूर्य का कर्क राशि में गोचर पारिवारिक और भावनात्मक पक्ष को उजागर करेगा, और 18 जुलाई को बुध का वक्री होना निर्णयों और संप्रेषण में सावधानी की मांग करेगा।
मेष राशि (अग्नि तत्व, स्वामी: मंगल) उत्साही, तेज, लीडरशिप वाले पर स्वभाव में जल्दी प्रतिक्रिया करने वाले। मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है।
मेष राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना काफी उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। ऐसे में आपको जुलाई की शुरुआत से समय, धन और ऊर्जा का सही तरीके से प्रबंधन करके चलना होगा। माह की शुरुआत में आपको परिश्रम के मुकाबले कुछ कम फल की प्राप्ति होगी। इस दौरान करियर-कारोबार की प्रगति को लेकर आपका मन चिंतित रहेगा। माह के दूसरे सप्ताह में भी आपको भाग्य का अपेक्षित सहयोग नहीं प्राप्त हो पाएगा। इस दौरान आप व्यर्थ की चिंताओं से घिरे रहेंगे। दैनिक कार्यों में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी सक्रिय रहेंगे।
माह के मध्य में आपकी समस्याओं में कुछ कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन वह भी आंशिक रहेगी। इस दौरान आपको कामकाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचना होगा। आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिए राहत भरा रह सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों का कामकाज इस दौरान तेजी से आगे बढ़ेगा और मनचाहा लाभ भी प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के नये साधन बनेंगे। हालांकि इस दौरान कामकाज की व्यस्तता और दिनचर्या बिगड़ने के कारण आपके भीतर शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी।
जुलाई माह के उत्तरार्ध में आपको एक बार फिर से कुछेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत और भूमि-भवन से जुड़े मामले आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। मेष राशि के जातकों को जुलाई महीने में अपने संबंधों को मधुर और प्रगाढ़ बनाए रखने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लेना होगा। पूरे महीने घर और बाहर लोगों के साथ तालमेल बनाकर चलना श्रेयस्कर रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और बजरंग बाण का पाठ करें। मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 13
जुलाई मासिक राशिफल
- फोटो : अमर उजाला
वृषभ राशि (पृथ्वी तत्व, स्वामी: शुक्र) स्थिर, विलासप्रिय और व्यवहारिक। शुक्र भौतिक सुख, प्रेम और कला का कारक है।
वृष राशि के जातकों के लिए जुलाई के मध्य का कुछ समय यदि छोड़ दें तो पूरा महीना शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। इस माह आपके सपने साकार होते हुए नजर आएंगे। जिन अवसरों को पाने के लिए आप लंबे समय से राह तक रहे थे, इस माह वे खुद आपकी झोली में आ गिरेंगे। माह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्राएं हो सकती हैं। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों का जबरदस्त दौर प्रारंभ होगा। मार्केट में उनकी साख बढ़ेगी। इस माह आप भविष्य से जुड़े कई बड़े फैसले ले सकते हैं। छात्रों को उनके परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा। करियर-कारोबार के साथ निजी जीवन में आ रही बाधाएं दूर होंगी। घर और बाहर दोनों जगह लोगों से सुख-सहयोग प्राप्त होगा।
माह के मध्य में आपके द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के परिणाम में कुछ कमीपेशी देखने को मिल सकती है। इस दौरान कारोबार में अपेक्षाकृत कुछ कम लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों पर कार्यक्षेत्र में कामकाज का अतिरिक्त बोझ बना रहेगा, लेकिन यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और माह के उत्तरार्ध तक सभी चीजें एक बार फिर पटरी पर आ जाएंगी। इस दौरान आपको करियर और कारोबार में तेजी से प्रगति होती नजर आएगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह आपके लिए शुभ रहने वाला है। घर-परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
4 of 13
जुलाई मासिक राशिफल
- फोटो : अमर उजाला
मिथुन राशि (वायु तत्व, स्वामी: बुध) चंचल, बुद्धिमान, संवादप्रिय। बुध तर्क, संचार और व्यापार का ग्रह है।
मिथुन राशि के जातकों के लिए जुलाई महीने का पूर्वार्ध, उत्तरार्ध के मुकाबले कहीं ज्यादा शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। ऐसे में आपको अपने करियर-कारोबार से जुड़े बड़े निर्णय और महत्वपूर्ण कार्यों को इसी दौरान करने चाहिए। यदि आप बेरोजगार हैं तो इस दौरान प्रयास करने पर रोजी-रोजगार से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है। इस दौरान घर और बाहर दोनों जगह आत्मीय लोगों से सुख-सहयोग प्राप्त होगा। मिथुन राशि के जातकों के लिए जुलाई माह का दूसरा सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। यदि आप बीते कुछ समय से किसी समस्या को लेकर काफी परेशान चल रहे थे तो इस दौरान उसका हल निकल आएगा। नौकरीपेशा लोगों की मनचाही जगह पर नियुक्ति या फिर तबादले की कामना पूरी हो सकती है।
कारोबार में चली आ रही मंदी दूर होगी। अटके हुए धन की प्राप्ति संभव है। इस दौरान आप किसी बड़ी योजना में निवेश कर सकते हैं, हालांकि ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें। माह के मध्य से लेकर उत्तरार्ध तक आपके जीवन में कुछेक बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान आपको भावनाओं में बहने की बजाय विवेक से निर्णय लेने की आवश्यकता रहेगी। मिथुन राशि के जातकों को इस दौरान सेहत और धन से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी जुलाई के महीने का उत्तरार्ध थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें।
उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हुए श्रीकृष्णाष्टकं का पाठ करें।
विज्ञापन
5 of 13
जुलाई मासिक राशिफल
- फोटो : अमर उजाला
कर्क राशि
(जल तत्व, स्वामी: चंद्रमा) संवेदनशील, पोषण देने वाले, घरेलू। चंद्रमा भावनाओं और मन का कारक है।
कर्क राशि के जातकों के लिए जुलाई माह मिश्रित फलदायी रहने वाला है। इस महीने की शुरुआत से ही आपको कार्यों में कुछेक बाधाएं देखने को मिल सकती हैं। मनचाहे तरीके से कार्य न पूरे होने और विरोधियों द्वारा रचे जाने वाले षड्यंत्र आदि को लेकर आपका मन खिन्न रह सकता है। माह के पूर्वार्ध के समय में आपको छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आ सकता है। ऐसे में इस दौरान अपने व्यवहार पर बहुत ज्यादा नियंत्रण करने की आवश्यकता रहेगी, अन्यथा लोगों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। माह के दूसरे सप्ताह में घर की किसी महिला की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाहे परिणाम के लिए सामान्य से अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी।
माह के मध्य में कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आप पर झूठे आरोप लगाने अथवा कार्यों में विघ्न डालने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान किसी भी कार्य में लापरवाही आपके लिए जी का जंजाल साबित हो सकती है। हालांकि इस दौरान आपके शुभचिंतक आपकी समस्याओं का समाधान खोजने में मददगार साबित होंगे। माह के तीसरे सप्ताह में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में राहत मिल सकती है। इस दौरान आपको सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। कर्क राशि के जातकों को इस माह अपनी सेहत और संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देना होगा। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं जल चढ़ाएं तथा शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X