{"_id":"683b07e2030125df3c0982dd","slug":"monthly-horoscope-june-2025-future-predictions-lucky-zodiac-signs-masik-rashifal-bhavishyafal-2025-05-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"June Monthly Horoscope: यहां पढ़ें जून का मासिक राशिफल, इन चार राशियों के लिए महीना चमकदार","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
June Monthly Horoscope: यहां पढ़ें जून का मासिक राशिफल, इन चार राशियों के लिए महीना चमकदार
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Sun, 01 Jun 2025 07:00 AM IST
सार
मई 2025 खत्म हो चुका है, जिसमें बृहस्पति, राहु और केतु के राशि परिवर्तन ने कई राशियों को प्रभावित किया। आज जून माह का पहला दिन है, ऐसे में हर किसी के लिए यह जानना जरूरी है कि यह महीना मई से कितना अलग होगा।
जून 2025: प्रमुख संकेत
जिन राशियों को सितारों से सहयोग: कर्क, कन्या, वृश्चिक, मीन।
जिन्हें सतर्क रहना चाहिए: मेष, मिथुन, सिंह, कुंभ।
प्रेम-संबंधों के लिए श्रेष्ठ समय: तुला, मकर, वृश्चिक।
करियर में उन्नति की संभावना: वृषभ, कर्क, मीन, कन्या।
मेष (अग्नि तत्व, स्वामी: मंगल) उत्साही, तेज, लीडरशिप वाले पर स्वभाव में जल्दी प्रतिक्रिया करने वाले। मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है।
मेष राशि के जातक के लिए ये माह संयम और समझदारी की परीक्षा ले सकता है। खर्च और कार्यभार दोनों ही बढ़ सकते हैं। परिवार और रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखना इस माह की सबसे बड़ी चुनौती होगी। हालांकि माह का आखिरी सप्ताह मन को राहत देगा।
इस दौरान भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की आशंका बनी रहेगी। इस माह सिंगल लोगों की लाइफ में मनचाहे व्यक्ति की इंट्री भी हो सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे संबंध खट्टी-मीठी तकरार के साथ चलते रहेंगे। माह के उत्तरार्ध में आप पर माता से विशेष स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और मंगलवार को मंदिर में भगवा ध्वज चढ़ाएं।
Trending Videos
2 of 12
जून मासिक राशिफल
- फोटो : अमर उजाला
वृषभ राशि वृषभ (पृथ्वी तत्व, स्वामी: शुक्र) स्थिर, विलासप्रिय और व्यवहारिक। शुक्र भौतिक सुख, प्रेम और कला का कारक है।
वृषभ राशि के जातक के लिए इस महीने की शुरुआत शुभ संकेतों से होगी, लेकिन माह के बीच में आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। खासतौर पर निवेश और संबंधों में। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा, परंतु माह का अंत शांति और समझदारी से भरा होगा।
इस दौरान आपको लोगों के बहकावे में आने की बजाय अपने विवेक से काम लेना होगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह मिश्रित फलदायी कहा जाएगा। प्रेम संबंध में कभी खुशी कभी गम की स्थिति रहेगी। दांपत्य जीवन में भी कुछेक बातों को लेकर तनाव बना रहेगा। जीवनसाथी की उपेक्षा के कारण मन उदास रहेगा।
उपाय: शुक्रवार को सफेद मिठाई कन्याओं को दें और लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 12
जून मासिक राशिफल
- फोटो : अमर उजाला
मिथुन राशि मिथुन (वायु तत्व, स्वामी: बुध) चंचल, बुद्धिमान, संवादप्रिय। बुध तर्क, संचार और व्यापार का ग्रह है।
महीने की शुरुआत में ध्यान भटक सकता है, लेकिन दूसरे सप्ताह से कार्यक्षेत्र में अच्छा सुधार होगा। छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अच्छा बन सकता है। रिश्तों में समझ और धैर्य की जरूरत है।
मिथुन राशि के जातकों को इस माह किसी कमजोर या छोटे व्यक्ति की उपेक्षा करने से बचना चाहिए। आपको यह बात अच्छे से समझनी होगी कि जहां पर सुई काम आती है, वहां पर सूजा काम नहीं आता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की भावनाओं का आदर करें तथा लोगों के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखें। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी से बचें और अपने पार्टनर की फीलिंग्स की कद्र करें। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार को लेकर प्रयासरत हैं तो इस दौरान आपकी बहुप्रतीक्षित मनोकामना पूरी हो सकती है। कामकाजी महिलाओं का घर और बाहर दोनों जगह मान-सम्मान बढ़ेगा।
उपाय: भगवान विष्णु की पूजा करें और नारायण कवच का पाठ करें।
4 of 12
जून मासिक राशिफल
- फोटो : अमर उजाला
कर्क राशि – जून 2025
कर्क (जल तत्व, स्वामी: चंद्रमा) संवेदनशील, पोषण देने वाले, घरेलू। चंद्रमा भावनाओं और मन का कारक है।
महीने की शुरुआत शुभ है और अटके कार्य पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। माह का मध्य भाग थोड़ी सतर्कता मांगता है, विशेषकर स्वास्थ्य और विरोधियों को लेकर। प्रेम और दांपत्य जीवन में स्थिरता आएगी।
माह के मध्य से एक बार फिर चीजें आपके अनुकूल होती हुई नजर आएंगी। इस दौरान आपको कारोबार में मनचाही प्रगति एवं लाभ होगा। इस दौरान आपको ऋण-रोग आदि से मुक्ति मिलेगी। यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा था तो उसमें सुलह समझौता हो सकता है या फिर फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए कर्क राशि के जातकों को पूरे माह विवाद से बचने और संवाद का रास्ता अपनाने की आवश्यकता रहेगी। जिन चीजों का हल बहुत प्रयास करने से भी न निकल रहा हो, उसके लिए सही समय आने का इंतजार करना बेहतर रहेगा।
उपाय: पारद शिवलिंग की पूजा करें और शिव महिम्न स्तोत्र पढ़ें।
विज्ञापन
5 of 12
जून मासिक राशिफल
- फोटो : daily rashifal
सिंह राशि – जून 2025
सिंह (अग्नि तत्व, स्वामी: सूर्य) आत्मविश्वासी, प्रभावशाली, नेतृत्वकर्ता। सूर्य आत्मबल और प्रतिष्ठा का प्रतीक है।
यह महीना उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। करियर में शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन दूसरे सप्ताह से चुनौतियां बढ़ेंगी। पारिवारिक और प्रेम संबंधों में अहंकार आड़े आ सकता है। सावधानी और विनम्रता ही समाधान है।
सिंह राशि के जातकों को इस माह किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने की बजाय धैर्य और विवेक के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। माह के मध्य में छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। इस दौरान स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। प्रेम संबंध में गलतफहमियां पैदा होने के कारण लव पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं। माह के उत्तरार्ध में सत्ता-सरकार से जुड़े मामलों में बड़ी कामयाबी मिल सकती है। इस दौरान आपके कार्य थोड़े कठिनाई के साथ लेकर अंतत: बन जाएंगे।
उपाय: भगवान विष्णु की पूजा और नारायण कवच का पाठ करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X