{"_id":"6912e6ce2a5832798b0511d0","slug":"mulank-4-personality-and-love-life-career-success-rahu-effect-on-mulank-4-2025-11-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mulank 4 Personality: राहु के जबरदस्त प्रभाव में होते हैं मूलांक 4 वाले, जानें कैसा होता है इनका जीवन","category":{"title":"Numerology","title_hn":"अंक ज्योतिष","slug":"numerology"}}
Mulank 4 Personality: राहु के जबरदस्त प्रभाव में होते हैं मूलांक 4 वाले, जानें कैसा होता है इनका जीवन
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Tue, 11 Nov 2025 01:37 PM IST
सार
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 4 बनता है। इस अंक के अधिपति ग्रह राहु हैं, जो अपनी रहस्यमयी और योजनाबद्ध प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं। आइए जानते हैं मूलांक 4 वालों की खासियत और जीवन से जुड़े कुछ प्रमुख पहलू।
विज्ञापन
1 of 5
राहु का प्रभाव मूलांक 4 वाले लोगों के जीवन में देता है बड़े बदलाव
- फोटो : Amar Ujala
Mulank 4 Personality In Hindi: अंक ज्योतिष में हर एक अंक का अपना अलग महत्व बताया गया है। माना जाता है कि व्यक्ति का स्वभाव, सोच, और भाग्य उसके जन्मांक से बेहद गहराई से जुड़ा होता है। आज हम जानेंगे कि मूलांक 4 वाली स्वभाव और जीवन के बारे में। यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 4 बनता है। इस अंक के अधिपति ग्रह राहु हैं, जो अपनी रहस्यमयी और योजनाबद्ध प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं। आइए जानते हैं मूलांक 4 वालों की खासियत और जीवन से जुड़े कुछ प्रमुख पहलू।
मूलांक 4 वालों का स्वाभाव
मूलांक 4 वाले लोग बेहद व्यवहारिक और मेल-मिलाव रखने वाले होते हैं। ये किसी भी काम को पूरी योजना बनाकर करते हैं और जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, तब तक मेहनत करते रहते हैं। इनका दिमाग तेज चलता है और ये अपनी अलग व नवीन सोच के लिए जाने जाते हैं। राहु की तरह इनकी सोच भी कई बार परंपरागत धारणाओं से बिल्कुल विपरीत होती है, जिससे ये नए प्रयोग करने में पीछे नहीं हटते।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कमजोरियां और चुनौतियां
- फोटो : adobe stock
कमजोरियां और चुनौतियां
मूलांक 4 वालों की सबसे बड़ी कमी है, उनका जिद्दी स्वभाव है। ये लोग अपनी राय पर अड़े रहते हैं और किसी की सलाह को आसानी से नहीं मानते। कभी-कभी इसी कारण ये लोग गलत निर्णय भी ले लेते हैं। इन्हें समय-समय पर अपने निर्णयों की समीक्षा करते रहना चाहिए और दूसरों की बातों को भी ध्यान से सुनना चाहिए।
4 of 5
राहु का प्रभाव और करियर
- फोटो : adobe stock
राहु का प्रभाव और करियर
राहु का प्रभाव इन लोगों को सफलता और धन दोनों दे सकता है, बशर्ते ये अपनी योजनाओं पर टिके रहें और भावनाओं में बहकर निर्णय लेने की गलती न करें। ये लोग भावनात्मक कम और तर्कसंगत ज्यादा होते हैं। इसलिए राजनीति, मीडिया, बिजनेस, प्रौद्योगिकी और रिसर्च जैसे क्षेत्रों में ये असाधारण उपलब्धियां हासिल करते हैं। राहु इन्हें नवीनता और दूरदर्शिता का वरदान देता है।
विज्ञापन
5 of 5
रिश्तों में सामंजस्य
- फोटो : adobe stock
रिश्तों में सामंजस्य
रिश्तों की बात करें तो मूलांक 4 वालों की सबसे अच्छी समझदारी मूलांक 7 वालों के साथ होती है। केतु का रहस्यमय स्वभाव और राहु की रणनीतिक सोच मिलकर एक सशक्त जोड़ी बनाते हैं। दोनों जब किसी लक्ष्य पर काम करते हैं, तो बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं। वहीं, मूलांक 2 (चंद्रमा) और मूलांक 8 (शनि) वालों के साथ इनका तालमेल थोड़ा कठिन होता है। चंद्रमा की भावुकता और राहु की व्यावहारिकता में टकराव होता है, जबकि शनि के अनुशासन और राहु की स्वतंत्रता के बीच विचारों का अंतर देखने को मिलता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X