Saturn Will Bring Good Fortune To These Zodiac: साल 2025 में शनि देव का गोचर पूरे वर्ष का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण राशि परिवर्तन माना गया। शनि एक राशि में लगभग ढाई वर्षों तक विराजमान रहते हैं और उसके बाद ही अगली राशि में प्रवेश करते हैं। यही कारण है कि अब शनि का अगला बड़ा गोचर सीधे साल 2027 में देखने को मिलेगा। वर्तमान में वह मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और इसी स्थिति में वह नववर्ष 2026 में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि का मीन राशि में होना कई राशियों के लिए बेहद शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है। इस दौरान शनि अपनी दृष्टि और प्रभाव से कुछ राशियों पर विशेष कृपा बरसाएंगे। यही नहीं इन राशियों के जातकों को करियर में स्थिरता, जीवन में नई दिशा, सफलता, धन लाभ से लेकर देश-विदेश की यात्राओं का अवसर मिल सकता है। ऐसे में आइए इन लकी राशियों को जानते हैं।
Lucky Rashifal: मीन में रहते हुए शनि 2026 में इन राशियों की चमकाएंगे किस्मत, आय में होगी वृद्धि
Saturn Will Bring Good Fortune To These Zodiac: वर्तमान में शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और इसी स्थिति में वह नववर्ष 2026 में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि का मीन राशि में होना कई राशियों के लिए बेहद शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के जीवन में खुशियां आएंगी। आपको परिवार और घर दोनों और से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। निवेश के लिए जिस भी योजना में धन लगाएंगे, उसमें धन लाभ की प्राप्ति होगी। हालांकि, मेष राशि के कारोबारियों को कारोबार में मनचाहा लाभ और आय में वृद्धि की प्राप्ति होगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल आपको देखने को मिलेगा। सेल्स, मार्केटिंग या आइटी सेक्टर से जुड़े हैं, तो नई नौकरी की प्राप्ति के योग बनेंगे।पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।
बुधवार को करें गुड़हल फूल के ये 4 उपाय, धन-धान्य और मानसिक शांति दोनों में वृद्धि
Lucky Zodiac Sign: 31 दिसंबर को बनेगा शक्तिशाली षडाष्टक योग, इन 3 राशियों को धन-मान का लाभ
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए यह समय प्रमोशन के योग का निर्माण करेगा। शनि के प्रभाव से आपके अटके काम पूरे होंगे और व्यापारी वर्ग को मनचाहा लाभ मिलने की संभावना है। खास बात यह है कि, कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में बड़ी सफलता मिल सकती है। आपको संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। परिवार में खुशियां बनी रहेगी और आपका समाज में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। करियर में तरक्की मिलने से मन शांत रहेगा।
Guru Nakshatra Parivartan 2026: शनि के नक्षत्र में गुरु की एंट्री, इन राशि वालों की करियर में होगी बल्ले-बल्ले
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए समय बदलावों से भरा रहने वाला है। कारोबारियों को अच्छा लाभ मिलेगा। कोई दुकान, मकान या जमीन आप खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि, करियर को लेकर बनाई गई नई योजनाएं सफल होंगी। जमापूंजी धन में वृद्धि होने की संभावना है। इस समय सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों की मदद से लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में भावनात्मक गहराई बढ़ेगी।
Mangal Gochar 2026: शनि की राशि में मंगल की दस्तक, इन राशियों को नौकरी-बिजनेस में होगा धन लाभ
Shukra Gochar: 2026 के पहले गोचर से चमक उठेगी इन राशि वालों की किस्मत, करियर में आएंगे बड़े परिवर्तन
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X