{"_id":"690eea190077c8dfb408ec1c","slug":"shani-margi-2025-positive-impact-for-these-zodiac-sign-shani-margi-impact-horoscope-prediction-2025-11-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shani Margi 2025: कर्मफल देवता शनि होंगे मार्गी, इन 5 राशियों के लिए बनेंगे धन और तरक्की के योग","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Shani Margi 2025: कर्मफल देवता शनि होंगे मार्गी, इन 5 राशियों के लिए बनेंगे धन और तरक्की के योग
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:57 PM IST
सार
इस बार शनि की सीधी चाल से कुछ राशियों को धन, करियर और प्रतिष्ठा के क्षेत्र में प्रगति के योग बन रहे हैं। आइए जानें किन राशियों को इस परिवर्तन से विशेष लाभ मिलेगा और उनके जीवन में क्या बदलाव आएंगे।
Shani Margi In November 2025: जब शनि देव अपनी वक्री चाल (उलटी दिशा) को त्यागकर सीधी गति में आते हैं, तो इस अवस्था को शनि का मार्गी होना कहा जाता है। ज्योतिष में शनि की यह चाल सभी राशियों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। जब शनि मार्गी होते हैं, तो कर्मों का फल जल्दी मिलने लगता है। इस बार शनि की सीधी चाल से कुछ राशियों को धन, करियर और प्रतिष्ठा के क्षेत्र में प्रगति के योग बन रहे हैं। आइए जानें किन राशियों को इस परिवर्तन से विशेष लाभ मिलेगा और उनके जीवन में क्या बदलाव आएंगे।
वृषभ राशि
शनि की सीधी चाल वृषभ राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से शुभ फल लेकर आएगी। लंबे समय से अटका धन वापस मिलने की संभावना है। व्यापार में तरक्की होगी और निवेश से लाभ मिलेगा। नौकरी करने वालों को प्रमोशन या वेतनवृद्धि का अवसर मिल सकता है। विभिन्न स्रोतों से धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
कन्या राशि
- फोटो : अमर उजाला
कन्या राशि
शनि देव की कृपा से कन्या राशि के जातकों को अपने प्रयासों का उचित प्रतिफल प्राप्त होगा। रुके हुए कार्य पूरे होंगे और पारिवारिक जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी। नई नौकरी या प्रमोशन का अवसर मिल सकता है। यह समय स्थिरता और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा।
4 of 6
मकर राशि
- फोटो : अमर उजाला
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना अत्यंत लाभदायक साबित होने वाला है। आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे और पुरानी परेशानियां से भी छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आप कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यह समय अत्यंत शुभ रहेगा।
कुंभ राशि
शनि की सीधी चाल कुंभ राशि के जातकों की किस्मत चमकाने वाली है। कार्यस्थल पर आपको सम्मान और पहचान मिलेगी। प्रमोशन के भी प्रबल योग बन रहे हैं। साथ ही आपके लिए निवेश और बचत से संबंधित फैसले लाभदायक साबित होंगे। जो लोग रिस्क वाले कार्यों में हैं, उन्हें भी अच्छा धन लाभ हो सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X