Shukraditya Yog: ग्रहों के राजा सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं। यहां पहले से ही शुक्रदेव विराजमान हैं। शुक्र के इस राशि में होने से सूर्य की उनके साथ युति बन रही है, जिससे शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष में इस योग को अत्यंत शुभ माना गया है और यह काफी प्रभावी होता है। इससे जातकों को कला में अच्छे परिणाम, रिश्तों में प्रेम, आकर्षण में वृद्धि और करियर-नौकरी में मनचाहे रिजल्ट प्राप्त होते हैं। ऐसे में मकर राशि में बन रहा है शक्तिशाली योग किनके लिए कल्याणकारी रहेगा, आइए जानते हैं।
{"_id":"6969d9dff6fac029d0035018","slug":"shukraditya-yog-in-makar-rashi-2026-these-zodiac-will-get-benefits-in-love-life-and-get-success-2026-01-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shukraditya Yog: शुक्रादित्य योग से इन राशि वालों की लव लाइफ में बढ़ेगा प्रेम, करियर में भी मिलेगी सफलता","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Shukraditya Yog: शुक्रादित्य योग से इन राशि वालों की लव लाइफ में बढ़ेगा प्रेम, करियर में भी मिलेगी सफलता
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:32 PM IST
सार
Shukraditya Yog: मकर राशि में शुक्रादित्य राजयोग बना हुआ है। यह वैभव, सुख और धन लाभ का प्रतीक है। यह योग इन तीन राशियों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है। आइए इन 3 लकी राशियों के नाम जानते हैं।
विज्ञापन
Shukraditya Yog
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
घर और काम दोनों जगह सामंजस्य बना रहेगा।
- फोटो : daily rashifal
सिंह राशि वालों पर प्रभाव
- सिंह राशि वालों के लिए समय शुभ रहने वाला है, क्योंकि आर्थिक दृष्टि से समय आपके लिए कल्याणकारी है।
- नए निवेशों से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
- मार्केट में रुका पैसा आपको मिल सकता है।
- घर और काम दोनों जगह सामंजस्य बना रहेगा।
- कला के क्षेत्र से भी आपको अच्छा धन मिलने वाला है।
- धैर्य और समझदारी से काम लेना बेहद जरूरी होगा।
- मानसिक शांति और आध्यात्मिक जुड़ाव बढ़ाने वाला भी रहेगा।
- आपको पुरानी सेहत समस्याओं में राहत मिलेगी।
- सफलता के संकेत साफ नजर आ रहे हैं।
Ketu Gochar 2026: 25 जनवरी से इन राशि वालों की बढ़ेगी टेंशन, अटक सकते हैं बनते काम
विज्ञापन
विज्ञापन
मानसिक शांति और आध्यात्मिक जुड़ाव बढ़ाने वाला भी रहेगा।
- फोटो : अमर उजाला
तुला राशि के लिए शुभ रहेगा यह योग
- स्वास्थ्य में पाचन और त्वचा सुधार आएगा।
- प्रेम जीवन में समझ और मिठास बढ़ेगी।
- आपके प्रभाव से पहले से वृद्धि होगी।
- नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
- आपकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन आने वाले हैं।
- मानसिक शांति और आध्यात्मिक जुड़ाव बढ़ाने वाला भी रहेगा।
शुक्र ग्रह ने बदली चाल, 5 फरवरी तक रहेंगे मकर राशि में और इन राशियों को मिल सकती है खुशखबरी
धन लाभ होने से भौतिक सुख की वस्तुएं खरीदें
- फोटो : अमर उजाला
मकर राशि के लिए कैसा रहेगा यह समय
- सौंदर्य या कला से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी।
- आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और निवेश से लाभ होगा।
- रिश्तों में अनुशासन बढ़ेगा।
- नौकरी में अतिरिक्त आय का मार्ग प्राप्त होगा।
- संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है।
- धन लाभ होने से भौतिक सुख की वस्तुएं खरीदेंगे।
- लगभग दृष्टिकोण से भी स्थिति मजबूत बनेगी।
- मनोबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
सुख-वैभव के दाता शुक्र बनाएंगे मालव्य महापुरुष राजयोग, इन राशियों को होगा अचानक लाभ
Surya Gochar 2026: सूर्य ने किया मकर में प्रवेश, इन 4 राशि वालों को नौकरी-व्यापार में आएंगी दिक्कतें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X