{"_id":"68a57077731f0ec662037316","slug":"surya-grahan-2025-in-september-know-impact-on-zodiac-sign-and-india-2025-08-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Surya Grahan 2025: सितंबर में लगेगा सूर्य ग्रहण, इन चार राशि के लोग रहें सावधान","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Surya Grahan 2025: सितंबर में लगेगा सूर्य ग्रहण, इन चार राशि के लोग रहें सावधान
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Wed, 20 Aug 2025 12:38 PM IST
सार
Surya Grahan 2025 in September: जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, तो इस स्थिति में सूरज की रोशनी धरती पर नहीं पहुंच पाती है। इस घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं और जल्द सितंबर माह में यह घटना घटित होने वाली है।
Surya Grahan 2025: ग्रह-गोचरों के साथ-साथ सूर्य ग्रहण भी ज्योतिष की मुख्य घटनाओं में से एक है। इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन में संघर्ष और चुनौतियां लेकर आता है। इसके अलावा हिंदू धर्म में ग्रहण की अवधि को अशुभ माना जाता है और इसके प्रारंभ से लेकर समापन तक कई विशेष नियमों का पालन किया जाता है। कहते हैं कि जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, तो इस स्थिति में सूरज की रोशनी धरती पर नहीं पहुंच पाती है। इस घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं और जल्द सितंबर माह में यह घटना घटित होने वाली है। दरअसल, 21 सितंबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह ग्रहण रात 11 बजे से शुरू होगा और 22 सितंबर को सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर इसका समापन है। हालांकि इस सूर्य ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा। चूंकि यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में लगेगा। इसलिए इसका ज्योतिषीय महत्व माना जा रहा है। यही कारण है कि कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आइए इनके नाम जानते हैं।
Trending Videos
2 of 5
Surya Grahan 2025
- फोटो : अमर उजाला
मिथुन राशि
सूर्य ग्रहण मिथुन राशि वालों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। आपको अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा अन्यथा आर्थिक समस्याएं होंगी। आपकी माताजी से झड़प हो सकती है, जिससे रिश्ते में कड़वाहट बढे़गी। काम को लेकर तनाव आपको सता सकता है। निवेश के लिए अभी रुकना बेहतर रहेगा। मार्केट में फंसा धन न मिलने से भी तनाव का स्तर बढ़ सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के लोग इस अवधि में सावधानी बरतें। आपको कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहते हुए अपने काम पूरे करने होंगे। आप लोगों के साथ बेवजह उलझने से बचें। दोस्त से मित्रता खराब होने पर मन परेशान रहेगा। इस दौरान आप किसी पुराने गलती को लेकर भी परेशान रहेंगे। आप कोई भी काम बहुत सोच विचार के साथ करें।
4 of 5
Surya Grahan 2025
- फोटो : अमर उजाला
धनु राशि
धनु राशि के लोग पारिवारिक मामलों को निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे। रिश्तों में चल रही खटास आपको परेशान करेगी। किसी व्यापार का प्रारंभ करने के लिए अभी रुकना होगा। धन प्राप्ति में दिक्कतें आने की आशंका है।
मीन राशि
मीन राशि के योग किसी भी तरह की यात्रा न करें। सफलता के लिए अभी और मेहनत करनी होगी। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है। बिजनेस में उतार दुख का कारण बनेगा। आप धैर्यवान बने रहें अन्यथा विरोधी हावी हो सकते हैं। छात्रों को अभी और प्रयास करने होंगे तभी आप करियर की उच्च दिशा प्राप्त कर पाएंगें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X