Saptahik Rashifal (26 Jan 2026 to 1 Feb 2026): जनवरी 2026 के यह आखिरी सप्ताह बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों की चाल से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है, वहीं कुछ राशियों के लिए सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता रहेगी। यह समय बदलाव और नए अवसर लेकर आएगा, जिससे आपकी जिंदगी के कई पहलुओं में प्रभाव देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आपको अपने कार्यों में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना होगा, लेकिन कुछ राशियों को अनावश्यक विवादों और उलझनों से बचने की सलाह दी जाती है। आर्थिक मामले, स्वास्थ्य, और संबंधों में संतुलन बनाना इस समय बेहद महत्वपूर्ण होगा।
Weekly Rashifal (26 Jan- 1 Feb 2026): जानें कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए जनवरी का आखिरी सप्ताह?
Weekly Horoscope (26 Jan 2026 to 1 Feb 2026): नए साल का तीसरा सप्ताह 26 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेगा। नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? आइए जानते हैं चंद्र राशि के आधार पर सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल।
मेष
इस सप्ताह आपके किस्मत के सितारे चमकते हुए नजर आएंगे। ग्रह-नक्षत्र की अनुकूलता आपके अटके हुए कार्यों में गति लाएगी। सौभाग्य का साथ मिलने के कारण आपको समय का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में सोचे हुए काम तेजी से और मनचाहे तरीके से पूरा होता देख आपके भीतर अच्छा खासा उत्साह और पराक्रम देखने को मिलेगा। आपके भीतर सकारात्मक सोच रहेगी। आर्थिक दृष्टि से सुधार के योग बन रहे हैं. पूर्व में किए गए निवेश का इस सप्ताह आपको लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे। किसी योजना या कारोबार में धन निवेश करने से भविष्य में लाभ की प्राप्ति की संभावना बनेगी।
करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। थोक कारोबारी को इस सप्ताह विशेष लाभ की संभावना बनेगी। सेहत और संबंध दोनों की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों की तरफ से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। इस तरह देखें तो पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह विवाह योग्य लोगों की शादी की बात चल सकती है। सिंगल लोगों की लाइफ में मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है।
उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य देवता को जल दें और 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' मंत्र का जप और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए भी यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होगा। इस सप्ताह आपकी आय में बढ़ोतरी की संभावना बन रही है। सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग प्राप्त होगा। उनकी आय में वृद्धि के योग बनेंगे। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आप इस सप्ताह कोई बड़ी कारोबारी डील कर सकते हैं। व्यवसाय के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं सुखद एवं लाभदायक साबित होंगी। छात्रों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही सुखद साबित होगा।
इस सप्ताह उनके उच्च शिक्षा की राह में आ रही अड़चनें दूर होंगी। छात्रों का मन पढ़ाई में रमेगा। उन्हें उनकी परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप भौतिक सुख-संसाधनों में धन खर्च कर सकते हैं। पारिवारिक सुख संतोष में वृद्धि होगी। सहोदर भाई-बहनों और आत्मीय लोगों की तरफ से आपको पूरा सुख सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेाग।
उपाय: प्रतिदिन श्रीयंत्र की साधना और श्री सूक्त का पाठ करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आपाधापी भरा रह सकता है। इस सप्ताह इस राशि के लोगों को अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आप मौसमी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण शारीरिक एवं मानसिक कष्ट झेल सकते हैं। ऐसे में सेहत से जुड़ी किसी भी समस्या में लापरवाही न बरतें और उसका समय पर इलाज कराएं। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको परिवार के भीतर कुछ एक परेशानियों को झेलना पड़ सकता है। इन सभी चीजों का असर आपके करियर और कारोबार दोनों पर देखने को मिलेगा।
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी समस्या का हल निकालते समय धैर्य और विवेक से काम लेना होगा। मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने शुभचिंतकों और वरिष्ठ लोगों की बातों को इग्नोर न करें। आर्थिक दृष्टि सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा राहतकारी कहा जाएगा। इस दौरान आय के नये स्रोत बन सकते हैं। मिथुन राशि के लिए इस दौरान स्वपराक्रम से धन कमाने के योग बन रहे हैं। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। लव पार्टनर हो या फिर आपका जीवनसाथी उसकी भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा में 21 दूर्वा की गांठ चढ़ाएं और गणेश चालीसा का पाठ करें।
Kamzor Surya Ke Lakshan: कैसे पहचाने कुंडली में खराब है सूर्य? जानें लक्षण और इससे बचने के उपाय
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने और परिश्रम का पूरा फल मिलने से आपके उत्साह एवं पराक्रम में वृद्धि होगी। कार्यों में अपेक्षा के अनुरूप प्रगति होने पर आप संतोष का अनुभव महसूस करेंगे।
सप्ताह के पूर्वार्ध में किसी बड़ी कामना के पूरा होने पर मन प्रसन्न रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध का समय आपके लिए ज्यादा अच्छा कहा जाएगा, इसलिए अपने महत्वपूर्ण कार्य इस दौरान ही निबटाने का प्रयास करें। इस दौरान इष्ट मित्रों से विशेष लाभ की प्राप्ति की संभावना बनेगी। यदि आप इस दौरान योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हैं तो आपको उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता और लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
सप्ताह के मध्य में आप भूमि-भवन में पूंजी निवेश कर सकते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके काम कठिन परिश्रम और प्रयास के बाद ही बनेंगे। इस दौरान आपके भी कामकाज को लेकर असंतोष की भावना पनप सकती है। इस दौरान कर्क राशि को जल्दबाजी में कदम उठाने से बचना चाहिए। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद होने की आशंका बनी रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में रुद्राष्टकं का पाठ करें।

कमेंट
कमेंट X