
{"_id":"5f266f338ebc3e9ff02e77c2","slug":"weekly-horoscope-3-to-9-august-2020-know-prediction-of-all-zodiac-signs","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"साप्ताहिक राशिफल (3 से 9 अगस्त): जानें इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
साप्ताहिक राशिफल (3 से 9 अगस्त): जानें इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुस्तम राणा
Updated Mon, 03 Aug 2020 06:03 AM IST
विज्ञापन

साप्ताहिक राशिफल
- फोटो : rashifal
Weekly Horoscope in Hindi | साप्ताहिक राशिफल

Trending Videos

rashifal 2020
- फोटो : rashifal 2020
मेष साप्ताहिक राशिफल
- इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है। सकारात्मक विचारों से मन स्वस्थ्य रहेगा। आपकी बौद्धिक सकती हर कार्य को सोच समझ कर करने के लिए प्रेरित करेगी। आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ हो सकता है। जोड़ो के दर्द से आपको इस सप्ताह परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कम्पटीशन वाले छात्रो को सफलता मिलने के आसार हैं। व्यवसाय में इस समय हाथ न डालें तो ही अच्छा है। वैवाहिक जीवन में खुशी का माहौल रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

rashifal 2020
- फोटो : rashifal 2020
वृष साप्ताहिक राशिफल
- इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य नही रहने वाला है। व्यावसायिक हानि होने की सम्भावना है इसलिए कार्य शुरू करने से पहले अच्छी तरह विचार कर लें। बहुत ज्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुकसान पहुँचा सकती है। जमीन की खरीददारी इस समय बिल्कुल न करें अन्यथा हानि उठानी पद सकती है। कर्ज लेने से बचे। बीमारी को नजरअंदाज न करे। नौकरी करने वाले व्यर्थ की भगा दौड़ी में रहेंगे। व्यवसाय करने वाले लेन देन सामान्य रखे। वैवाहिक जीवन में सप्ताह के अंत में सुधार की सम्भावना है। प्रेमीजन आत्मविश्वास से लबरेज रहें।

rashifal 2020
- फोटो : rashifal 2020
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
- इस राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य नहीं रहने वाला है। सप्ताह को खास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह पर जाएं। सरकारी नौकरी वालों को यह समय थोडा परेशानी में डाल सकती है इसलिए लापरवाही न बरतें। यह सप्ताह आपको आर्थिक संकट में डाल सकता है। आपको माइग्रेन की शिकायत उत्पन्न हो सकती है। नौकरी के प्रयासों में असफलता ही मिलेगी। व्यापार में जैसे तैसे काम चलेगा। वैवाहिक सम्बन्धो में पहले से सम्बन्ध बेहतर होंगे।
विज्ञापन

rashifal 2020
- फोटो : rashifal 2020
कर्क साप्ताहिक राशिफल
- इस राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। परिवार के साथ शापिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है। दोस्तों का रुख सहयोगी रहेगा और वे आपको खुश रखेंगे। राजनीति करने वाले जातकों के लिए यह समय सामान्य रहने वाला है। धन के मामले में यह सप्ताह थोड़ा तंगी का रहेगा। स्वास्थ्य में गिरावट की सम्भावना है। व्यापार में बड़े निवेश न करे तो ही सामान्य, नौकरी के लिए किये गए प्रयास सफल होंगे। आपको कष्ट का अनुभव होगा। प्रेम सम्बन्धो में हड़बड़ी न मचाये।
कमेंट
कमेंट X