Saptahik Rashifal (3-9 Nov 2025): कर्क और तुला राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव लिए है यह सप्ताह, पढ़ें राशिफल
Weekly Horoscope (3 To 9 November 2025): नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह रोजी-रोजगार की दृष्टि से शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपका मनमुताबिक स्थान पर तबादला संभव है। वरिष्ठ अधिकारी आपके कामकाज से संतुष्ट रहते हुए आपको अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। करियर और कारोबार में होने वाले सकारात्मक बदलाव से आप संतुष्ट रहेंगे। व्यवसाय की दृष्टि से पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कहीं ज्यादा शुभ और फलदायी रहेगा। इस दौरान कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सप्ताह के उत्तरार्ध में बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
इस सप्ताह पठन-पाठन दोनों ही दृष्टि से अनुकूल रहने वाला है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ है। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। इस सप्ताह आपको भाई-बहनों से विशेष सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। प्रेम संबंध में आप इस सप्ताह अपने रिश्ते को नई दिशा देना चाहेंगे। संभव है परिजन आपके रिश्ते को स्वीकार करते हुए इसे विवाह में तब्दील करने के लिए इजाजत दे दें। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं।
वृष
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कठिन परिश्रम के बाद ही किसी कार्य में अपेक्षित परिणाम की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत लंबी दूरी की यात्रा से होगी। इस दौरान आपकी मुलाकात सत्ता सरकार से जुड़े किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिक व्यक्ति से हो सकती है। जिसकी मदद से आपके अटके कार्य पूरे हो सकते हैं। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे हैं तो आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में मिले हुए टारगेट को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम और प्रयास करने होंगे। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो भूलकर भी भावनाओं में बहकर कोई फैसला न लें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आपको सेहत के साथ संबंधों पर विशेष ध्यान देना होगा। आपकी किसी बात पर करीबी लोग नाराज हो सकते हैं। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें तथा शुक्रवार को पानी में थोड़ा सा कच्चा दूध डालकर नहाएं।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख और सौभाग्य को लिए हुए है। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा। इस सप्ताह आप अपने आलस्य और काम को टालने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाते हुए अपने कार्य को समय पर पूरे मनोयोग से करेंगे, जिसके आपको सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर आपके बेहतर प्रदर्शन की तारीफ भी करेंगे। व्यवसाय की दृष्टि से भी यह सप्ताह सुखद परिणाम लिए हुए है।
आपको कारोबार पहले से ज्यादा तेजी से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप कोई बड़ी कारोबारी डील कर सकते हैं। इस दौरान आपको पूर्व में किए गए निवेश से बड़ा लाभ मिल सकता है। बाजार में अटके धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। इस सप्ताह स्थायी संपत्ति के मामलों में बड़ी सफलता मिल सकती है। प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे। परिजनों एवं मित्रों से अपेक्षित सुख-सहयोग की प्राप्ति होगी। संतान से जुड़ी समस्या दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने काम में लापरवाही बरतने से बचना चाहिए अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां और अपमान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत सेहत और संबंध दोनों ही दृष्टि से प्रतिकूल रहने वाली है। इस दौरान आपको मौसमी बीमारी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर शारीरिक कष्ट मिल सकता है। खराब सेहत का असर आपके कामकाज पर भी देखने को मिलेगा।
सप्ताह के पूर्वार्ध में सेहत और संबंधों में आई दिक्कतों के चलते आप अपने काम पर पूरी तरह से फोकस नहीं कर पाएंगे। इस दौरान आपके भीतर काम को टालने की प्रवृत्ति पनप सकती है। बेरोजगार लोगों को रोजी-रोजगार के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। व्यवसायी वर्ग के लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से व्यतीत होना चाहिए। इस सप्ताह उन्हें जोखिम भरे निवेश से बचने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए आपको सप्ताह की शुरुआत से वित्तीय प्रबंधन करके चलना उचित रहेगा। अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

कमेंट
कमेंट X