
{"_id":"5f4b3e8860d46007d050f1c7","slug":"weekly-horoscope-31-august-to-6-september-2020-know-prediction-of-all-zodiac-signs","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"साप्ताहिक राशिफल (31 अगस्त से 6 सितंबर): इन पांच राशि वालों को होगा लाभ, कार्य-व्यापार में मिलेगी सफलता","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
साप्ताहिक राशिफल (31 अगस्त से 6 सितंबर): इन पांच राशि वालों को होगा लाभ, कार्य-व्यापार में मिलेगी सफलता
पं जयगोविंद शास्त्री, ज्योतिषाचार्य
Published by: रुस्तम राणा
Updated Mon, 31 Aug 2020 05:31 AM IST
विज्ञापन

साप्ताहिक राशिफल
- फोटो : Rohit Jha
Weekly Horoscope in Hindi | साप्ताहिक राशिफल

Trending Videos

राशि
मेष साप्ताहिक राशिफल
- सप्ताह का आरंभ कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलताओं के साथ होगा। ग्रह गोचर की अनुकूलता के प्रभाव स्वरूप रोजगार के नए साधन बढ़ेंगे। आय में वृद्धि होगी और रुका हुआ धन भी वापस मिलने के संकेत हैं। केंद्र अथवा राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों में पड़े हुए कार्यों का निपटारा करने की दृष्टि से ग्रह गोचर अति अनुकूल है। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी, प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के भी योग। सप्ताहांत अधिक विलासिता पर खर्च होगा किंतु, धनागमन भी होता रहेगा। 4 तारीख को रहें जरा बचके।
विज्ञापन
विज्ञापन

राशि
वृष साप्ताहिक राशिफल
- संपूर्ण सप्ताह आपके लिए अच्छी सफलता लेकर आया हुआ है। भाग्य उन्नति के साथ साथ नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के भी योग। विद्यार्थियों के लिए सप्ताह किसी वरदान से कम नहीं है अतः प्रतियोगिता के लिए अच्छी तैयारी करें। दैनिक व्यापारियों के लिए भी समय अति अनुकूल है यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। धर्म-कर्म के मामलों में भी रुचि बढ़ेगी। विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करना हो तो अवसर अति अनुकूल है। 6 तारीख को रहें जरा बचके।

मिथुन
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
- सप्ताह के आरंभ में कुछ पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है किंतु संपूर्ण सप्ताह बेहतरीन सफलताओं वाला रहेगा इसलिए कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो, शादी विवाह संबंधित वार्ता को अंतिम रूप देना हो तो उस दृष्टि से समय अति अनुकूल है। शासन सत्ता का पूर्ण सुख मिलेगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना भी होगी और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। 31तारीख को रहें जरा बचके।
विज्ञापन

राशि
कर्क साप्ताहिक राशिफल
- सप्ताह के आरंभ में शुभ ग्रहगोचर के परिणाम स्वरूप व्यापार के क्षेत्र में अच्छे लाभ के अवसर आएंगे। स्टॉक मार्केट में निवेश की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल रहेगा। धर्म-कर्म के मामलों में रुचि बढ़ेगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सफल रहेंगे। सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। नजला, जुखाम बुखार आदि से बचना ही पड़ेगा। कायक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। सप्ताहांत परिस्थितियों में सुधार आएगा। 2 तारीख को रहें जरा बचके।
कमेंट
कमेंट X