Weekly Lucky Horoscope 13 to 19 October 2025: अक्तूबर का नया सप्ताह धार्मिक-ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत शुभ है। इस सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे। वह कन्या से तुला राशि में गोचर करते हुए बुधादित्य राजयोग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा 19 अक्तूबर 2025 को बृहस्पति का कर्क राशि में गोचर होने वाला है। इस दिन छोटी दिवाली का संयोग बनने से जातकों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। वहीं इस सप्ताह अहोई अष्टमी और धनतेरस जैसे बड़े पर्व भी मनाए जाएंगे। इस दौरान चंद्रमा मिथुन, कर्क और सिंह में संचरण करेंगे। ऐसे में कुछ राशियों पर इसका खास प्रभाव दिखाई देगा। इन जातकों को व्यापार में मुनाफा, करियर में नए अवसर और रिश्तों में शुभ समाचार मिल सकता है। ऐसे में आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं।
{"_id":"68eb546ebbe17afdf10f392a","slug":"weekly-lucky-horoscope-13-to-19-october-2025-saptahik-lucky-rashifal-2025-10-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weekly Lucky Rashi: इस सप्ताह इन 3 राशि वालों को व्यापार में होगा मुनाफा, वाहन-मकान की होगी प्राप्ति","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Weekly Lucky Rashi: इस सप्ताह इन 3 राशि वालों को व्यापार में होगा मुनाफा, वाहन-मकान की होगी प्राप्ति
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Mon, 13 Oct 2025 12:21 PM IST
सार
Weekly Lucky Horoscope 13 to 19 October 2025: अक्तूबर का नया सप्ताह धार्मिक-ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत शुभ है। इस सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे। वह कन्या से तुला राशि में गोचर करते हुए बुधादित्य राजयोग का निर्माण करेंगे।
विज्ञापन

Weekly Lucky Horoscope 13 to 19 October 2025
- फोटो : अमर उजाला

प्रेम जीवन में आई कठिन परिस्थितियों के बीच भी रिश्तों में प्रेम भरने में कामयाबी मिलेगी।
- फोटो : amar ujala
मेष राशि
- मेष राशि वालों के लिए यह समय शुभ रहेगा। आपको व्यापार में मनचाहा धन लाभ मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी।
- परिवार के साथ खूब मौज-मस्ती करने के अवसर भी मिलेंगे। इस समय निवेश करना कल्याणकारी रहेगा।
- प्रेम जीवन में आई कठिन परिस्थितियों के बीच भी रिश्तों में प्रेम भरने में कामयाबी मिलेगी।
- मार्केट या किसी मूवी का प्लान इस सप्ताह आप बनाएंगे और कला के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाबी मिलेगी।
- उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें।
Samsaptak Yog 2025: शनि और शुक्र से बनेगा समसप्तक योग, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत
विज्ञापन
विज्ञापन

आप शॉपिंग या किसी ट्रिप की प्लानिंग करें और एकांत में समय बनाएंगे। इससे मन शांत और नए विचारों से भरा रहेगा।
- फोटो : amar ujala
तुला राशि
- तुला राशि वालों के लिए समय नए बदलावों से भरा रहेगा।
- कार्यक्षेत्र में लोगों से मेलजोल बढ़ेगा और आत्मविश्वास होने के कारण लोगों से अपनी बात कहने में सफल बनेंगे।
- आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी।
- इस सप्ताह की शुरुआत से छात्रों का मन पढ़ाई में रमेगा। नौकरी में परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा।
- आप शॉपिंग या किसी ट्रिप की प्लानिंग करें और एकांत में समय बिताएंगे। इससे मन शांत और नए विचारों से भरा रहेगा।
- उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें।
दिवाली के बाद शनि‑गुरु की चाल में बदलाव, इन 3 राशियों के करियर में चमक

संतान पक्ष से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
- फोटो : amar ujala
धनु राशि
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- धनु राशि वालों के लिए इस हफ्ते नौकरी के नए अवसर खुलेंगे। आपको किसी नए काम में अच्छा लाभ मिलने से घर बनवाने का काम कर सकते हैं।
- निवेश में भी धन मिलेगा, जिस कारण आप कोई वाहन या सोना खरीद सकते हैं।
- मकान लेने के लिए अनुभती की सलाह काम आएगी और इस समय आपको माता पिता के लिए कुछ करने का मौका भी मिलेगा।
- संतान पक्ष से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
- कोई बड़ी डील कर सकते हैं, जिससे लाभ के उत्तम अवसर बनेंगे।
- बॉस से रिश्ते बेहतर रहेंगे, जिससे मनपसंद काम मिलेगा।
- उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करें तथा श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Guru Gochar 2025: कर्क राशि में गुुरु का गोचर बनेगा हंस महापुरुष राजयोग, इन राशियों को मिलेगी सफलता
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X