{"_id":"5fbb3d5f8ebc3e9b91748961","slug":"weekly-horoscope-in-hindi-these-4-signs-get-hurdles-in-this-week","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weekly Horoscope: इस सप्ताह वृष, मिथुन समेत ये 4 राशि वाले रहें सावधान, चुनौतीपूर्ण होगा समय","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Weekly Horoscope: इस सप्ताह वृष, मिथुन समेत ये 4 राशि वाले रहें सावधान, चुनौतीपूर्ण होगा समय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुस्तम राणा
Updated Mon, 23 Nov 2020 10:17 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
साप्ताहिक राशिफल (23 नवंबर से 29 नवंबर 2020)
- फोटो : Rohit Jha
Link Copied
Weekly Horoscope in Hindi: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, यह सप्ताह 4 राशियों के लिए अशुभ फलकारी हो सकता है। इस अवधि में उन्हें अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होगी। ग्रह-नक्षत्र की चाल इन राशि के जातकों के लिए ठीक नहीं है। आइए जानते हैं किन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल नहीं है।
Trending Videos
2 of 5
वृष साप्ताहिक राशिफल
- फोटो : सोशल मीडिया
वृष: अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें
इस सप्ताह अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी। बात से ही बात बनेगी और बात से ही बात बिगड़ेगी, ऐसे में किसी भी सूरत में अपना आपा न खोएं। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का ज्यादा बोझ रहेगा। जरूरत से ज्यादा भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है। स्त्रियों से विशेष रूप से सावधान रहें। किसी स्त्री के कारण अपयश हो सकता है। यदि किसी बड़ी योजना पर धन निवेश करने की सोच रहे थे तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा। किसी शुभचिंतक की सलाह पर ही कोई बड़ा फैसला लें। सप्ताह के मध्य में सेहत को लेकर सतर्क रहें। नेत्र कष्ट या फिर हड्डियों से जुड़े रोग उभर सकते हैं। इस दौरान अनावश्यक चीजों पर खर्च हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
- फोटो : सोशल मीडिया
मिथन: खर्चे बढ़ने की है संभावना
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह आय कम और खर्च ज्यादा रहेगा। भाई-बहनों से किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कठिन परिश्रम के पश्चात ही कार्यों में सफलता मिलेगी। धन के लेन-देन में खूब सावधानी रखने की जरूरत है। किसी कार्य योजना के लिए धन उधार लेने से पूर्व खूब सोच विचार कर लें। सप्ताह के अंत में हालात में कुछ सुधार होगा। नए व्यापारिक संबंध बनेंगे, जिनसे भविष्य में लाभ होगा। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिल सकता है। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी मित्र या स्वजन के माध्यम से प्रेम संबंधों में पनपी गलतफहमियां दूर होंगी। महिलाओं का परोपकारी एवं धार्मिक कार्यों के प्रति मन लगेगा।
4 of 5
सिंह साप्ताहिक राशिफल
- फोटो : सोशल मीडिया
सिंह: छोटी-छोटी बातों को करें नजरअंदाज
इस सप्ताह छोटी-मोटी बातों को नजरंदाज करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा सालों से बने संबंध टूट सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों को साथ लेकर चलने पर ही सफलता के योग हैं। सप्ताह की शुरूआत में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। सप्ताह के मध्य में अत्यधिक खर्चें से मन अशांत रहेगा। वहीं सप्ताह के अंत में किसी वरिष्ठ की मदद कार्यों में अड़चनें दूर होंगी। व्यवसाय में लाभ एवं बढ़ोत्तरी के अवसर प्राप्त होंगे। सुदूर यात्रा के भी योग बनेंगे। किसी पर्वतीय क्षेत्र में या धर्म स्थान पर अचानक जाना पड़ सकता है। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलने पर घर में खुशी का माहौल रहेगा।
विज्ञापन
5 of 5
मकर साप्ताहिक राशिफल
- फोटो : सोशल मीडिया
मकर: आलस्यपन रहेगा आप पर हावी
मकर राशि के जातकों पर इस सप्ताह आलस्य हावी हो सकता है। जिसके चलते हाथ आये अवसर से हाथ खो सकते हैं। लाभ एवं उन्नति के पर्याप्त अवसर के बावजूद समुचित लाभ नहीं उठा पायेंगे। कामकाज संबंधी निर्णयों में देरी के चलते नुकसान उठाना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में छुपे हुए शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है। विरोधी आपके लिए षड़यंत्र रच सकते हैं। किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले ठीक से जरूर पढ़ें और किसी को कोई ऐसा वादा न करें जिसे आपको भविष्य में पूरा करने में परेशानी उठानी पड़े। जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। खान-पान का विशेष ध्यान रखें। युवाओं का समय मध्यम है। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X