सब्सक्राइब करें

Tesla: वैंकूवर इंटरनेशनल ऑटो शो से टेस्ला को हटाया गया, आयोजकों ने बताया क्यों उठाया यह कदम

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 20 Mar 2025 05:42 PM IST
सार

Vancouver International Auto Show (वैंकूवर इंटरनेशनल ऑटो शो) से इस हफ्ते टेस्ला को सुरक्षा चिंताओं के कारण हटा दिया गया है। इस बात की पुष्टि इवेंट के कार्यकारी निदेशक एरिक निकोल ने की।

विज्ञापन
Vancouver International Auto Show Tesla Removed over safety concerns
अमेरिका में टेस्ला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - फोटो : PTI
Vancouver International Auto Show (वैंकूवर इंटरनेशनल ऑटो शो) से इस हफ्ते टेस्ला को सुरक्षा चिंताओं के कारण हटा दिया गया है। इस बात की पुष्टि मंगलवार को इवेंट के कार्यकारी निदेशक एरिक निकोल ने की। उन्होंने आधिकारिक बयान में कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता को इस आयोजन से हटने के लिए कहा गया क्योंकि कर्मचारियों, आगंतुकों और प्रदर्शकों की सुरक्षा "मुख्य चिंता" थी।


निकोल ने बताया कि टेस्ला को कई बार स्वेच्छा से हटने का मौका दिया गया था। 2025 वैंकूवर इंटरनेशनल मोटर शो 19 से 25 मार्च के बीच वैंकूवर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है।

यह भी पढ़ें - Tesla: 'एलन के पागल होने से पहले खरीदी थी', टेस्ला के मालिकों ने गाड़ियों को तोड़फोड़ से बचाने के लिए लगाए स्टिकर
 
Vancouver International Auto Show Tesla Removed over safety concerns
अमेरिक में एलन मस्क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - फोटो : PTI
टेस्ला विवादों के घेरे में
टेस्ला को इस ऑटो शो से हटाने का फैसला ऐसे समय में आया है जब पूरे उत्तरी अमेरिका में टेस्ला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ओटावा और वैंकूवर सहित कई शहरों में "टेस्ला टेकडाउन" नाम से यह विरोध आंदोलन चलाया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की आलोचना की है क्योंकि वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार हैं। ट्रंप ने हाल ही में विवादास्पद बयान दिया था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाया जा सकता है, जिससे कनाडाई नागरिकों में नाराजगी बढ़ गई।

रविवार को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में टेस्ला डीलरशिप के बाहर करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इससे एक दिन पहले वैंकूवर में भी इसी तरह का प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारियों के हाथों में "एलन चले जाओ", "निष्क्रियता से लोकतंत्र खत्म होता है" जैसे नारों वाले पोस्टर थे।

यह भी पढ़ें - Toll Tax: जल्द आएगी नई टोल नीति, नितिन गडकरी ने किया रियायत देने का एलान, हाईवे यूजर्स को मिलेगी राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
Vancouver International Auto Show Tesla Removed over safety concerns
Donald Trump Elon Musk at White House, USA - फोटो : X/@WhiteHouse
स्थानीय समर्थन और सरकारी फैसले
सरे प्रदर्शन में भाग लेने वाले पैट मैकटचेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ऑटो शो आयोजकों ने टेस्ला को हटाकर सही फैसला लिया। उन्होंने कहा, "एलन मस्क अपनी भारी संपत्ति का इस्तेमाल लोकतंत्र को प्रभावित करने के लिए कर रहे हैं। अमेरिका, कनाडा और दुनिया भर के नागरिकों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।"

इस बीच, ब्रिटिश कोलंबिया हाइड्रो ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी कार्यक्रम से टेस्ला को बाहर कर दिया। यह कदम प्रांतीय सरकार की उस नीति के तहत उठाया गया है जिसमें कनाडाई उत्पादों को प्राथमिकता दी जा रही है। और जहां संभव हो, वहां कनाडा-अमेरिका व्यापार विवाद के बीच अमेरिकी उत्पादों को छूट से बाहर रखा जाता है।

यह भी पढ़ें - GNSS Toll Tax: सैटेलाइट आधारित टोल प्रणाली पर समिति ने सुरक्षा, गोपनीयता के मुद्दों पर और विचार-विमर्श की सिफारिश की 
Vancouver International Auto Show Tesla Removed over safety concerns
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क - फोटो : एक्स/द व्हाइट हाउस
अमेरिका-कनाडा व्यापार युद्ध
जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से ट्रंप ने वैश्विक व्यापार युद्ध शुरू कर दिया है। पिछले महीने, उनकी सरकार ने कनाडा से आयातित उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगा दिया। इसके जवाब में, कनाडा ने भी अमेरिका से आने वाले करीब 21 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 30 अरब कनाडाई डॉलर) मूल्य के उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया। इस फैसले से दोनों देशों के संबंधों में और तनाव बढ़ गया है।

इस व्यापारिक तनाव और टेस्ला के खिलाफ बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बावजूद, ट्रंप टेस्ला का समर्थन कर रहे हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने अपनी आधिकारिक गाड़ियों के बेड़े में एक टेस्ला मॉडल एस को शामिल किया और कहा कि उनके कर्मचारी इसका इस्तेमाल करेंगे। हालांकि, टेस्ला से जुड़ी संपत्तियों पर हिंसक हमले अब भी जारी हैं। 

यह भी पढ़ें - 2025 Maruti Tour S: टैक्सी मार्केट में आ गई नई जेनरेशन मारुति डिजायर, जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed