सब्सक्राइब करें

Ajab-Gajab: दुनिया की पांच सबसे अनोखी सजाएं, जिनके बारे में जानकर हैरत में पड़ जाएंगे

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Thu, 19 Dec 2024 07:50 PM IST
सार

Ajab-Gajab:  साल 2018 में अदालत ने डेविड बेरी नाम के शख्स को एक साल तक जेल में रहकर महीने में कम से कम एक बार कार्टून देखने की सजा सुनाई थी।

विज्ञापन
5 most weird punishment in world You will be surprised to know
दुनिया की पांच सबसे अनोखी सजाएं - फोटो : Freepik

Ajab-Gajab: दुनिया में अपराध करने पर किसी भी अपराधी को सजा दी जाती है। अलग-अलग अपराधों के लिए अलग-अलग सजा दी जाती है। लेकिन कुछ ऐसे मामलों में अपराधियों को अजीबोगरीब सजा दी गई है, जिसके बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। आज हम आपको अपनी इस खबर में कुछ अजीबोगरीब सजाओं के बारे में बताएंगे। इनके बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। 

loader


कार्टून देखने की सजा

अमेरिका के मिसौरी में रहने वाले एक शख्स ने सैकड़ों हिरणों का शिकार किया था। इस शख्स का नाम डेविड बेरी था। साल 2018 में इस जुर्म का दोषी पाते हुए अदालत ने डेविड बेरी को एक साल तक जेल में रहकर महीने में कम से कम एक बार कार्टून देखने की सजा सुनाई थी।
 

Trending Videos
5 most weird punishment in world You will be surprised to know
दुनिया की पांच सबसे अनोखी सजाएं - फोटो : Freepik

अपने पैरों पर खड़ा होने की सजा

स्पेन के एंडालूसिया में रहने वाले एक 25 साल के लड़के के माता-पिता ने उसे पॉकेट मनी देनी बंद कर दी थी। इसके बाद वह इस मामले को लेकर अदालत में ले आया। लेकिन अदालत ने उल्टा उसी को सजा सुना दी कि अगले 30 दिन के अंदर उसे उसके माता-पिता का घर छोड़ना होगा और अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ेगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
5 most weird punishment in world You will be surprised to know
दुनिया की पांच सबसे अनोखी सजाएं - फोटो : Freepik

चर्च जाने की सजा

अमेरिका के ओकलाहोमा में रहने वाले 17 वर्षीय टाइलर एलरेड शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। इसके कारण हुए हादसे में उसके एक दोस्त की मौत हो गई थी। यह घटना साल 2011 की है। चूंकि, टाइलर उस समय हाई स्कूल में पढ़ता था, इसलिए अदालत ने उसे हाई स्कूल और ग्रेजुएशन खत्म करने के अलावा साल भर के लिए ड्रग, शराब और निकोटिन टेस्ट करवाने के साथ ही 10 साल तक चर्च जाने की सजा सुनाई थी।

Tabla Origin: कब और कैसे हुई थी तबले की उत्पत्ति? जानिए जाकिर हुसैन का क्या था कहना

5 most weird punishment in world You will be surprised to know
दुनिया की पांच सबसे अनोखी सजाएं - फोटो : Freepik

जुर्माने की जगह ऐसी सजा

साल 2008 में अमेरिका में एंड्रयू वेक्टर पर अपनी कार में तेज आवाज में संगीत सुनने पर 120 पाउंड यानी आज के हिसाब से करीब 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। वह कार चलाते समय अपना पसंदीदा संगीत 'रैप' सुन रहे थे। बाद में जज ने कहा कि वह जुर्माने की रकम घटाकर 30 पाउंड कर देंगे, लेकिन वेक्टर को 20 घंटों तक बीथोवन, बाख और शोपेन का शास्त्रीय संगीत सुनना होगा।

UFO: नासा के लाइव वीडियो में दिखा एलियन यान, फिर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल

विज्ञापन
5 most weird punishment in world You will be surprised to know
दुनिया की पांच सबसे अनोखी सजाएं - फोटो : Freepik

गधे के साथ मार्च करने की सजा

साल 2003 में अमेरिका के शिकागो में रहने वाले दो लड़कों ने क्रिसमस की शाम चर्च से ईसा मसीह की मूर्ति चुराई थी और उसे नुकसान पहुंचाया था। इस जुर्म का दोषी पाते हुए दोनों को कोर्ट ने 45 दिन की जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा उन्हें अपने गृहनगर में एक गधे के साथ मार्च करने का भी आदेश दिया गया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed