ये हैं दुनिया के सबसे विचित्र त्योहार, तस्वीरें और परंपरा जानकर रह जाएंगे दंग


बेबी जंपिंग फेस्टिवल या यूं कहे बच्चों के ऊपर से कूदने का ये अजीब त्यौहार कही और नहीं बल्कि अजीबोगरीब फेस्टिवल मनाने के लिए चर्चित देश कैस्टिलो स्पेन में मनाया जाता है। जैसा की तस्वीरों को देखकर किसी की भी उत्सुकता बढ़ जाएगी क्यूंकि तस्वीर में एक लंबा चौड़ा आदमी बच्चों के ऊपर से छलांग मारने की कोशिश कर रहा है।
इस फेस्टिवल में नवजात जन्में बच्चों की माएं उन्हें जमीन पर रख देती हैं और शैतान के रूप में तैयार पुरुष बच्चों के ऊपर से कूदते हैं। ऐसा माना जाता है की नवजात बच्चों को ऐसा करके शैतानी शक्ति से बचाया जाता है। 17 वीं शताब्दी से ही ये फेस्टिवल मनाया जा रहा है। साथ ही ये भी माना जाता है की जो भी बच्चा इस प्रक्रिया से नहीं गुजरता वो जिंदगी भर शैतानी साये में जीता है।

इसमें नौ देवताओं के लिए खुद की आहुती दी जाती है, जिसके अंतर्गत प्रतिभागी 9 दिनों के लिए सयंम का अभ्यास करते हैं। शुद्धिकरण की प्रक्रिया के लिए मांसाहार खाने पर पाबंदी है। इसके साथ ही अपने शरीर के अंगो में भाले, चाकू और धातु की छड़ से छेद करना होता है।




ये परेड जापान के ओकायामा में सैदाईजी मंदिर के पास निकाली जाती है। हालांकि इसमें लोग पुरे नहीं बल्कि अध्नग्न होते है और करीब 10000 पुरुष लंगोट पहनकर निकलते हैं। परेड के दौरान प्रतिभागी संतों द्वारा फेके गए तावीज को पाने की कोशिश करते हैं। सभी पुरुष अपने साथ एक कागज में नाम, पता, ब्लड ग्रुप और फोन नंबर लेकर आते हैं।

ये फेस्टिवल एक प्रकार की गंभीर मीटिंग होती है जिसमें सभी यूएफओलॉजिस्ट दुर्लभ जीवों के बारे में चर्चा करते हैं। ये फेस्टिवल मेक्सिको के रोसवैल में आयोजित किया जाता है।
