सब्सक्राइब करें

Women's World Cup: भारतीय महिला टीम ने दोहराई 2017 की जीत, नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया से बराबर किया हिसाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 31 Oct 2025 08:57 AM IST
सार

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर 2017 की जीत की यादें ताजा कर दी हैं। भारत ने 2017 में महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

विज्ञापन
India W vs Australia W Women's World Cup Knock out matches head to head records indian team streak
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : PTI
भारतीय महिला टीम ने जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी से अभूतवपूर्व जीत दर्ज करते हुए महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत के लिए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना आसान नहीं था, लेकिन जेमिमा और हरमनप्रीत ने शानदार बल्लेबाजी कर इस चुनौती को आसानी से पार किया। भारतीय महिला टीम अब अपने पहले विश्व कप खिताब से महज एक कदम दूर है। 
India W vs Australia W Women's World Cup Knock out matches head to head records indian team streak
जेमिमा रॉड्रिग्स - फोटो : PTI
भारत ने रोका गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ
भारतीय महिला टीम ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर उसका विजय रथ रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर 338 रन बनाए थे। जवाब में भारत के लिए जेमिमा ने शतक लगाया और कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई थी, लेकिन भारतीय टीम ने एलीस हीली की टीम का विजयी अभियान रोक दिया। भारत का अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
India W vs Australia W Women's World Cup Knock out matches head to head records indian team streak
भारतीय महिला क्रिकेट टीम - फोटो : PTI
भारत तीसरी बार फाइनल में
भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। टीम इससे पहले 2005 और 2017 में भी खिताबी मैच में पहुंची थी। भारत ने अब तक कभी विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीती है और अब उसके पास खिताबी सूखा समाप्त करने का अच्छा मौका है। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को रोकना आसान नहीं था, लेकिन जेमिमा और हरमनप्रीत ने इसे मुमकिन बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप चरण में भारत को मात दी थी, लेकिन भारत ने उसे सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
India W vs Australia W Women's World Cup Knock out matches head to head records indian team streak
भारतीय महिला टीम - फोटो : BCCI Women-x
फिर कंगारूओं को दिखाया बाहर का रास्ता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप के नॉकआउट मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक चार बार भिड़ंत हुई है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया दो-दो बार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर 2017 की जीत की यादें ताजा कर दी हैं। भारत ने 2017 में महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि, उस वक्त टीम खिताब अपने नाम करने से चूक गई थी। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच पहली बार विश्व कप के नॉकआउट में भिड़ंत 1997 में हुई जब दोनों सेमीफाइनल में भिड़े। ऑस्ट्रेलिया ने उस मुकाबले में भारत को 19 रनों से हराया। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2005 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आमना-सामना हुआ यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रनों से हराया। फिर 2017 विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमों का सामना हुआ। इस मैच में बारिश ने बाधा डाली। मैच 42 ओवर का कराने का फैसला हुआ और भारत ने निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 281 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.1 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराया जिससे भारतीय टीम चैंपियन बनने से चूक गई। अब आठ साल बाद हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने एक बार फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया है। अब भारत की नजरें अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने पर टिकी होंगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed