सब्सक्राइब करें

Jemimah Rodrigues: कभी रील्स बनाने पर होती थीं ट्रोल, अब सेमीफाइनल में मैच जिताऊ पारी से आलोचकों को दिया जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 31 Oct 2025 10:23 AM IST
सार

जेमिमा रन बनाने में असफल रहती थीं तो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें यह कहते हुए ट्रोल करते थे कि जेमिमा का ध्यान अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा सोशल मीडिया पर रहता है। लेकिन अब जेमिमा का बल्ला ऐसे दिन गरजा जब टीम को उनसे काफी उम्मीद थी।

विज्ञापन
once trolling for making reels World Cup hero Jemimah Rodrigues silences prejudice with her bat
जेमिमा रॉड्रिग्स - फोटो : BCCI Women
'रन बनाना, वो क्या होता है। मेरा क्रिंज रील्स देख और गाना सुन...', कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स को ट्रोल किया जाता था। इसी जेमिमा की शानदार नाबाद शतकीय पारी की मदद से भारत ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
once trolling for making reels World Cup hero Jemimah Rodrigues silences prejudice with her bat
जेमिमा और हरमनप्रीत - फोटो : PTI
हरमनप्रीत के साथ निभाई साझेदारी
जेमिमा ने शतक लगाया और कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की। उनकी इस शतकीय पारी से ही भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। टीम इससे पहले 2005 और 2017 में भी खिताबी मैच में पहुंची थी। भारत ने अब तक कभी विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीती है और अब उसके पास खिताबी सूखा समाप्त करने का अच्छा मौका है। हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच महिला विश्व कप के नॉकआउट मैच में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
once trolling for making reels World Cup hero Jemimah Rodrigues silences prejudice with her bat
जेमिमा और हरमनप्रीत - फोटो : BCCI Women
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के कारण होती थीं ट्रोल
दरअसल, जब भी जेमिमा रन बनाने में असफल रहती थीं तो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें यह कहते हुए ट्रोल करते थे कि जेमिमा का ध्यान अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा सोशल मीडिया पर रहता है। लेकिन अब जेमिमा का बल्ला ऐसे दिन गरजा जब टीम को उनसे काफी उम्मीद थी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि जेमिमा अपनी शतकीय पारी से आलोचकों को जवाब दिया है। एक ऐसे समाज में जहां महिला सशक्तिकरण पर अक्सर चर्चा होती है, लेकिन उसे सरलता से प्रस्तुत नहीं किया जाता, अपेक्षाएं आज भी भारी हैं। राष्ट्रीय आइकॉन भी इससे अछूते नहीं हैं और इसका जवाब जेमिमा रोड्रिग्स से बेहतर कौन दे सकता है।
once trolling for making reels World Cup hero Jemimah Rodrigues silences prejudice with her bat
जेमिमा और मंधाना - फोटो : BCCI Women
जेमिमा ने खुद को किया साबित
भारतीय महिला टीम की अहम हिस्सा जेमिमा हमेशा ही मस्ती के मूड में रहती हैं। वह अक्सर गाना गाते और साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती मजाक करती नजर आती हैं। उनके यह रवैया यहां कुछ लोगों को बेहद पसंद आता है, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसी कारण उन्हें ट्रोल भी करते रहे हैं। यहां तक की रील्स बनाने पर तो जेमिमा को कई बार कठघरे तक में खड़ा कर दिया जाता था और उनकी काफी आलोचना होती थी। लेकिन गुरुवार को अपनी दमदार पारी से उन्होंने ना सिर्फ आलोचकों को जवाब दिया, बल्कि ये भी साबित किया कि रील्स बनाने या गाना गाने से खिलाड़ी की फॉर्म पर कोई असर नहीं पड़ता। जेमिमा की पारी ने बता दिया कि वह रन भी बना सकती हैं, रील्स भी बना सकती हैं और सभी की तरह उन्हें भी जीवन में आनंद करने का पूरा हक है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed