Esha Deol Bharat Takhtani: अभिनेत्री ईशा देओल और भरत तख्तानी हुए अलग, शादी के 12 साल बाद टूटा रिश्ता
भरत और ईशा की मुलाकात एक स्कूल कॉम्पिटिशन के दौरान हुई थी। एक साक्षात्कार में ईशा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था, 'मैं जमनाबाई नरसी स्कूल में थी और भरत बांद्रा में लर्नर्स एकेडमी में पढ़ाई कर रहे थे। लर्नर्स एकेडमी में सारे हैंडसम लड़के होते है। हम दोनों कैस्केड इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन में मिले थे। इस कॉम्पिटिशन की मेजबानी मेरे स्कूल ने की थी'।
Rashmika Mandanna: 'मैं इस पर विचार कर रही...', 'एनिमल' की सफलता के बाद फीस बढ़ाने की खबरों पर बोलीं रश्मिका
अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने एक टिशू पर अपना फोन नंबर लिखकर उन्हें दिया था। उस समय बात करना काफी मुश्किल होता था। ईशा ने कहा था, कॉलेज के दौरान हम संपर्क में थे। इसके बाद जब मैं 18 साल की हो गई, तो वे दोनों रिश्ते में आ गए। हालांकि बीच में उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद हम 10 साल बाद दोबारा मिले और फिर से रिलेशन में आ गए।
The Kerala Story: द केरल स्टोरी की ओटीटी रिलीज का इंतजार खत्म, जी 5 पर इस दिन दस्तक देगी सुदीप्तो सेन की फिल्म
गौरतलब है कि ईशा ने साल 2002 'कोई मेरे दिल से पूछे' से अपना डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 'धूम', 'ना तुम जानो ना हम', 'क्या दिल ने कहा', 'हाईजैक' और 'प्यारे मोहन' जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने साल 2022 में अजय देवगन की 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से अपना ओटीटी डेब्यू किया।
OG Release Date: पवन कल्याण की फिल्म 'ओजी' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, विलेन बन छाने को तैयार इमरान हाशमी