{"_id":"6694abee6f3f5c6d9f0b374a","slug":"anant-radhika-wedding-was-attended-by-global-leaders-and-famous-entertainment-and-business-world-2024-07-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Anant Radhika Wedding: विश्वभर के दिग्गजों ने की अनंत-राधिका की शादी में शिरकत, जोड़े को दिया आशिर्वाद","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Anant Radhika Wedding: विश्वभर के दिग्गजों ने की अनंत-राधिका की शादी में शिरकत, जोड़े को दिया आशिर्वाद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Mon, 15 Jul 2024 10:28 AM IST
विज्ञापन
अनंत राधिका की शादी में शामिल हुए देश-विदेश के दिग्गज
- फोटो : ANI
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'लग्न समारोह' में देश-विदेश की मशहूर हस्तियों समेत विश्व के कई बड़े और दिग्गज नेता शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को आशिर्वाद दिया। मुकेश अंबानी के बेटे के विवाह समारोह में न केवल मीडिया और फिल्म जगत के लोग बल्कि दुनिया भर के कई राजनेता और नेता भी पहुंचे। इस अवसर पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स एलिस और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
अनंत राधिका की शादी में शामिल हुए ये विदेशी मेहमान
- फोटो : ANI
कई विदेशी मेहमान हुए शामिल
इस दौरान बोरिस जॉनसन के साथ ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन और अन्य कई हस्तियां शामिल हुईं, जिन्हें मुंबई के एक निजी हवाई अड्डे पर आते हुए देखा गया। बता दें कि अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और ख्लोए कार्दशियन भी मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह का हिस्सा थीं।
Emraan Hashmi: इमरान को इस फिल्म के दौरान हुई थीं काफी मुश्किलें, महेश भट्ट ने भी दी थी फिल्म ना करने की सलाह
इस दौरान बोरिस जॉनसन के साथ ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन और अन्य कई हस्तियां शामिल हुईं, जिन्हें मुंबई के एक निजी हवाई अड्डे पर आते हुए देखा गया। बता दें कि अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और ख्लोए कार्दशियन भी मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह का हिस्सा थीं।
Emraan Hashmi: इमरान को इस फिल्म के दौरान हुई थीं काफी मुश्किलें, महेश भट्ट ने भी दी थी फिल्म ना करने की सलाह
विज्ञापन
विज्ञापन
अनंत राधिका की शादी में शामिल हुए ये विदेशी मेहमान
- फोटो : ANI
मुकेश और नीता अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 13 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में शामिल हुए। मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें समारोह स्थल तक ले गए। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका ने 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। इस विवाहोत्सव में कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां और विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने मेहमान शामिल हुए।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 13 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में शामिल हुए। मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें समारोह स्थल तक ले गए। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका ने 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। इस विवाहोत्सव में कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां और विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने मेहमान शामिल हुए।
#WATCH | Eminent personalities and global leaders converged at Anant Ambani-Radhika Merchant's Lagna functions to bless the newlywed couple. pic.twitter.com/1P57DGDWkM
— ANI (@ANI) July 14, 2024
अनंत राधिका की शादी में शामिल हुए ये विदेशी मेहमान
- फोटो : ANI
कई जगत के लोगों ने की शिरकत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में बॉलीवुड, व्यापार और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें शाहरुख खान, गौरी खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अंतरराष्ट्रीय स्टार किम कार्दशियन जैसी हस्तियां शामिल थीं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में बॉलीवुड, व्यापार और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें शाहरुख खान, गौरी खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अंतरराष्ट्रीय स्टार किम कार्दशियन जैसी हस्तियां शामिल थीं।
विज्ञापन
राधिका मर्चेंट
- फोटो : इंस्टाग्राम @radhikamerchaant
शाही लुक में हुई राधिका की विदाई
विदाई के दौरान राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार किया गया शानदार सिंदूरी लाल जोड़ा पहन रखा था। इसके साथ उन्होंने बनारसी सिल्क दुपट्टा पहन रखा था। वह इस जोड़े में बिल्कुल शाही लुक में नजर आ रही थीं। अंबानी परिवार ने 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' समारोह की मेजबानी की, शुभ आशीर्वाद के लुक के लिए राधिका ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का लहंगा पहना था।
Rapper Wiz Khalifa: रैपर विज खलीफा को रोमानिया में किया गया गिरफ्तार, अवैध रूप से ड्रग रखने का लगा आरोप
विदाई के दौरान राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार किया गया शानदार सिंदूरी लाल जोड़ा पहन रखा था। इसके साथ उन्होंने बनारसी सिल्क दुपट्टा पहन रखा था। वह इस जोड़े में बिल्कुल शाही लुक में नजर आ रही थीं। अंबानी परिवार ने 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' समारोह की मेजबानी की, शुभ आशीर्वाद के लुक के लिए राधिका ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का लहंगा पहना था।
Rapper Wiz Khalifa: रैपर विज खलीफा को रोमानिया में किया गया गिरफ्तार, अवैध रूप से ड्रग रखने का लगा आरोप