भोजपुरी सिनेमा की मोहक, मादक अभिनेत्री रिंकू घोष याद हैं ना आपको? वही जिन्हें भोजपुरी फिल्म जगत की ड्रीम गर्ल कहकर पुकारा गया और जिन्होंन मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे भोजपुरी के सितारों के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। भोजपुरी सिनेमा के बाद तेलुगु व हिंदी सिनेमा में भी रिंकू ने धमाल मचाया। टीवी पर कमाल दिखाया और फिर एक दिन ओमान के एक धन्ना सेठ के साथ शादी करके ससुराल चली गईं। खबर है कि रिंकू घोष अब फिर से भोजपुरी सिनेमा में लौट रही हैं।
Rinku Ghosh: रिंकू घोष की वापसी के एलान से भोजपुरी सिनेमा में हलचल, शादी के बाद रिलीज होने जा रही ये नई फिल्म
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: सुवेश शुक्ला Updated Fri, 02 May 2025 02:30 PM IST
सार
Rinku Ghosh: भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री रिंकू घोष शादी के बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। वह लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी।
विज्ञापन
