सब्सक्राइब करें

Bigg Boss 19: कभी हुई मारपीट तो कभी सारी हदें पार, 'बिग बॉस' के वो विवाद जिनमें कंटेस्टेंट्स हुए शो से बाहर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sun, 24 Aug 2025 06:49 PM IST
सार

Bigg Boss Controversies: 'बिग बॉस 19' का आगाज हो चुका है। ऐसे में आपको इससे पहले के सीजन के उन विवादों के बारे में बताते हैं जिनके चलते कंटेस्टेंट्स ने शो को अलविदा कह दिया था।

विज्ञापन
bigg boss 19 premiere major controversies in the history of bigg boss
बिग बॉस विवाद - फोटो : एक्स

टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है। सलमान खान एक बार फिर से होस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं और पहले ही दिन से घर में ड्रामा भी देखने को मिलेगा। हर बार की तरह इस सीजन में भी दर्शकों को नए चेहरे, अलग-अलग टास्क और दमदार झगड़े देखने को मिलेंगे। लेकिन बिग बॉस का इतिहास सिर्फ मनोरंजन भर नहीं है, बल्कि बड़े-बड़े विवादों और चौंकाने वाली घटनाओं से भरा हुआ है। कई ऐसे कंटेस्टेंट्स रहे हैं जिन्हें झगड़े, हिंसा या बदजुबानी के चलते शो से बाहर निकाल दिया गया। आइए जानते हैं उन चर्चित घटनाओं के बारे में, जब बिग बॉस के घर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।

Trending Videos
bigg boss 19 premiere major controversies in the history of bigg boss
प्रियंका जग्गा - फोटो : एक्स

प्रियंका जग्गा
'बिग बॉस 10' में कॉमनर के रूप में आईं प्रियंका जग्गा ने पहले ही दिन से घर में विवादों की बुनियाद रख दी थी। उनका बर्ताव न सिर्फ घरवालों बल्कि दर्शकों के लिए भी असहनीय होता जा रहा था। गाली-गलौच, बदतमीजी और झगड़े उनकी पहचान बन गए थे। मामला इतना बिगड़ा कि वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने खुद प्रियंका को घर से जाने के लिए कह दिया। यह पहला मौका था जब किसी कंटेस्टेंट को सीधे सलमान ने बाहर का रास्ता दिखाया।

विज्ञापन
विज्ञापन
bigg boss 19 premiere major controversies in the history of bigg boss
केआरके - फोटो : इंस्टाग्राम
केआरके
'बिग बॉस 3' में आए कमाल राशिद खान (केआरके) ने अपनी तीखी जुबान और अजीबो-गरीब हरकतों से माहौल को गरमा दिया। शो के दौरान उन्होंने अपमानजनक टिप्पणियां कीं और एक टास्क में हिंसा पर उतर आए। सबसे बड़ी घटना तब हुई जब उन्होंने गुस्से में बोतल फेंकी, जो सीधा शमिता शेट्टी को जाकर लगी। यह वाकया शो के इतिहास में दर्ज हो गया और उन्हें तुरंत बाहर कर दिया गया।
bigg boss 19 premiere major controversies in the history of bigg boss
अभिषेक कुमार - फोटो : सोशल मीडिया
अभिषेक कुमार
बिग बॉस के मंच पर कई बार हिंसा भी हुई जो घर में बिल्कुल भी अलाउड नहीं है। इसी में अभिषेक और समर्थ का झगड़ा भी शामिल है। गुस्से में आकर अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ जड़ दिया। बिग बॉस के नियम के मुताबिक शारीरिक हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाती, इसलिए अभिषेक को तत्काल बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस घटना ने दर्शकों को हैरान कर दिया और शो को सुर्खियों में ला दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Premiere LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगा ग्रैंड प्रीमियर, जानें शो के संभावित कंटेस्टेंट्स

पुनीत इस्सर
'बिग बॉस 8' में दिग्गज अभिनेता पुनीत इस्सर का पर्सनल दबंग अंदाज भी नजर आया। लेकिन एक टास्क के दौरान उन्होंने शारीरिक बल का इस्तेमाल किया, जिसे नियमों का उल्लंघन माना गया। नतीजतन उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। हालांकि दर्शकों की डिमांड पर उन्हें वापस बुलाया गया, लेकिन यह विवाद उनकी इमेज पर हमेशा छाया रहा।
विज्ञापन
bigg boss 19 premiere major controversies in the history of bigg boss
बानी -स्वामी ओम - फोटो : बानी -स्वामी ओम
स्वामी ओम
अगर बिग बॉस के इतिहास का सबसे कुख्यात नाम लिया जाए तो वह है स्वामी ओम। बिग बॉस 10 में उनकी एंट्री के साथ ही घर में हलचल मच गई थी। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करना, खुद को भगवान बताना और झगड़े करना उनकी आदत थी। लेकिन हद तब हो गई जब उन्होंने लाइव टास्क के दौरान साथी कंटेस्टेंट पर पेशाब फेंक दिया। यह घटना पूरे देश में सुर्खियां बनी और उन्हें तुरंत बाहर निकाल दिया गया।

कुशाल टंडन
बिग बॉस 7 के दौरान कुशाल टंडन ने गुस्से में आकर नियम तोड़ते हुए घर की दीवार फांद दी। यह शो के इतिहास की सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक थी। कुशाल पहले भी कई बार कंटेस्टेंट्स से भिड़ चुके थे, लेकिन दीवार फांदने के बाद बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर कर दिया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed