{"_id":"67150115415c80148405f0db","slug":"bollywood-actresses-reached-anil-kapoor-home-to-celebrate-karwa-chauth-raveena-tandon-mira-rajput-2024-10-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Celebs Karwa Chauth: सज धज के करवा चौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, देखें तस्वीरें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Celebs Karwa Chauth: सज धज के करवा चौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, देखें तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Sun, 20 Oct 2024 06:40 PM IST
विज्ञापन
अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाने पहुंचीं अभिनेत्रियां
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अभिनेता अनिल कपूर के घर हर साल बॉलीवुड की अभिनेत्रियां एक साथ मिलकर करवा चौथ की पूजा करती हैं। इस साल अनिल कपूर के घर करवा चौथ की तैयारियां हुई हैं। मुंबई स्थित उनके घर की सजावट की तस्वीरें भी सामने आई हैं। करवा चौथ के दिन उनका घर रोशनी से सजाया गया है। वहीं, घर की छत पर विशेष तरह की लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।
Trending Videos
अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाने पहुंची अभिनेत्रियां
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
हर साल अनिल कपूर की पत्नी सुनीता धूमधाम से बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ करवा चौथ की पूजा करती हैं। हर बार की तरह इस बार भी फिल्मी दुनिया की सुहागिन अभिनेत्रियां इस त्योहार को मनाने अनिल कपूर के घर पहुंचने लगी हैं। अभिनेत्रियां सज-धज के हाथों में पूजा की थाली लिए अभिनेता के घर पहुंच रही हैं।
Prince Narula -Yuvika Chaudhary: करवा चौथ का त्यौहार रहा प्रिंस-युविका के लिए खास, बने बेबी गर्ल के माता-पिता
Prince Narula -Yuvika Chaudhary: करवा चौथ का त्यौहार रहा प्रिंस-युविका के लिए खास, बने बेबी गर्ल के माता-पिता
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाने पहुंचीं अभिनेत्रियां
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अनिल कपूर के घर पहुंचने वाली अभिनेत्रियों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। वह लाल जोड़े में सजी हुई दिख रही हैं। आइए देखते हैं कौन-कौन सी अभिनेत्री अभिनेता अनिल कपूर के घर करवा चौथ का त्योहार मनाने पहुंच रही हैं।
रवीना टंडन और मीरा राजपूत
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अभिनेता अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाने रवीना टंडन पहुंची। इस दौरान वह बालों में गजरा लगाए, ऑफ व्हाइट सूट और लाल चुनरी के साथ दिखीं। अभिनेत्री इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को भी अनिल कपूर के घर पहुंचते हुए देखा गया। इस दौरान वह लाल साड़ी में नजर आईं। हाथों में पीले रंग के हैंडबैग के साथ उन्होंने अपना स्टाइल पूरा किया।
विज्ञापन
अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाने पहुंची अभिनेत्रियां
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे भी अभिनेता के घर करवा चौथ मनाने पहुंची। इस दौरान वह भी लाल साड़ी में नजर आईं। अभिनेता की पत्नी इस दौरान हाथों में पूजा की थाली लिए नजर आईं। साथ ही उन्होंने मैचिंग लाल रंग के हैंडबैग के साथ अपने करवा चौथ लुक को पूरा किया। इस दौरान महीप कपूर, नीलम कोठारी और अन्य लोग भी करवा चौथ का त्योहार मनाने अभिनेता अनिल कपूर के घर पहुंचे। अनिल कपूर के घर अभिनेत्रियों का लगातार आना बना है।
Do Patti: 'दो पत्ती' में कृति सेनन के डबल रोल को देख उलझीं काजोल, निर्माताओं ने जारी किया फिल्म का नया प्रोमो
Do Patti: 'दो पत्ती' में कृति सेनन के डबल रोल को देख उलझीं काजोल, निर्माताओं ने जारी किया फिल्म का नया प्रोमो