{"_id":"68a78429051c8aa2780ea1ed","slug":"bollywood-star-kids-turn-directors-aryan-khan-meghna-gulzar-zoya-akhtar-farhan-akhtar-kush-sinha-2025-08-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aryan Khan: किंग खान का बेटा आर्यन बना डायरेक्टर, कई स्टार किड्स ने भी निर्देशक बनकर बनाई हिट फिल्में","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Aryan Khan: किंग खान का बेटा आर्यन बना डायरेक्टर, कई स्टार किड्स ने भी निर्देशक बनकर बनाई हिट फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Fri, 22 Aug 2025 07:30 AM IST
सार
Bollywood Star Kids Turn Directors: बॉलीवुड में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं, जिनके बच्चों ने अलग राह पकड़ी है। अपने पैरेंट्स की तरह वे एक्टिंग या राइटिंग में करियर बनाने की बजाय डायरेक्टर बन गए। जानिए, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के अलावा इस लिस्ट में कौन से सेलिब्रिटी किड्स शामिल हैं?
हाल ही में सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू लॉन्च हुआ। इस सीरीज के जरिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं। वह एक्टर नहीं डायरेक्टर बनकर बॉलीवुड में शामिल हो रहे हैं। लेकिन वह पहले स्टार किड नहीं हैं, जो डायरेक्टर बन रहे हैं। पहले भी कई सेलिब्रिटीज के बच्चों ने डायरेक्शन की राह पकड़ी है। जानिए, इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
आर्यन खान
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं। पिता के अभिनय के गुण आर्यन को भी मिले हैं, वह भी पिता की तरह की दिखते हैं। लेकिन आर्यन ने डायरेक्शन के जरिए इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की ठानी है। जल्द ही उनकी डायरेक्टेड सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ओटीटी पर रिलीज होगी। हाल ही में इस सीरीज के प्रिव्यू इवेंट में शाहरुख खान बेटे आर्यन को सपोर्ट करने पहुंचे।
Trending Videos
2 of 5
गुलजार की बेटी मेघना
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
मेघना गुलजार
गीतकार, लेखक गुलजार की बेटी मेघना गुलजार ने भी डायरेक्टर बनकर बॉलीवुड में पहचान हासिल की। वह ‘राजी’, ‘छपाक’, ‘सैम बहादुर’ और ‘तलवार’ जैसी हिट फिल्में बना चुकी हैं। मेघना को डायरेक्शन का मोटिवेशन पिता गुलजार से ही मिला है। दरअसल, गीतकार गुलजार ने भी कुछ फिल्में निर्देशित की थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
जोया अख्तर, जावेद अख्तर, फरहान अख्तर परिवार के साथ
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
जोया अख्तर और फरहान अख्तर
गीतकार, लेखक जावेद अख्तर के बेटे फरहान और बेटी जोया ने भी डायरेक्टर के तौर पर अलग जगह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बनाई है। फरहान तो डायरेक्शन के साथ एक्टिंग भी करते हैं। जोया की बात करें तो उन्होंने अब तक ‘गली ब्वॉय’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी कई और हिट फिल्में बनाई हैं।फरहान अख्तर भी ‘दिल चाहता है’, ‘लक्ष्य’ और ‘ डॉन (2006)’ जैसी कई हिट फिल्में बना चुके हैं।
4 of 5
कायोज ईरानी
- फोटो : इंस्टाग्राम@kayozeirani
कायोज ईरानी
बोमन ईरानी जैसे उम्दा अभिनेता के बेटे कायोज ईरानी ने भी हाल ही में ‘सरजमीं’ नाम की फिल्म निर्देशित की। इसमें इब्राहिम अली खान, काजोल जैसे एक्टर्स नजर आए। कायोज कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं, जिसमें ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
विज्ञापन
5 of 5
कुश सिन्हा ने निर्देशित की फिल्म 'निकिता रॉय'
- फोटो : सोशल मीडिया
कुश सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा भी डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में एक्टिव हैं। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा को लेकर ही कुश सिन्हा ने एक फिल्म ‘निकिता रॉय’ निर्देशित की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।