सब्सक्राइब करें

कितने करोड़ के मालिक हैं अजय देवगन, कारों के शौकीन एक्टर की जानें कुल संपत्ति

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Sat, 18 Oct 2025 12:57 AM IST
सार

Ajay Devgn Networth: अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे सफल और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं। वह न सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर भी हैं। जानिए अजय की नेटवर्थ....
 

विज्ञापन
ajay devgn total earining movies ads property car home networth as per report
अजय देवगन - फोटो : अमर उजाला

अजय देवगन इन दिनों अपनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आज अजय ने लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कई नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीते हैं। आइए, उनकी नेटवर्थ, कार कलेक्शन, घर, फिल्मों में उनकी मोटी फीस के बारे में जानते हैं। 

ajay devgn total earining movies ads property car home networth as per report
अजय देवगन - फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn

अजय देवगन की कुल संपत्ति 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन की कुल संपत्ति 2025 में लगभग 550-600 करोड़ रुपये (करीब 65-72 मिलियन डॉलर) आंकी गई है। यह राशि उनकी फिल्मों, प्रोडक्शन हाउस, विज्ञापनों, रियल एस्टेट और बाकी निवेशों से आती है।


यह भी पढ़ें: शाहरुख ने बताया क्यों हैं सुपरस्टार? सलमान के परिवार को लेकर कही ये बात; मंच पर साथ नजर आए तीनों खान
 
विज्ञापन
विज्ञापन
ajay devgn total earining movies ads property car home networth as per report
फिल्म 'रेड' में अजय देवगन - फोटो : एक्स (ट्विटर)

कारों का खास कलेक्शन
अजय देवगन को कारों का शौक है, लेकिन उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल कारों की वैल्यू 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है। देखिए कारों की लिस्ट-

  • रोल्स रॉयस कलिनन- जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये। यह SUV लग्जरी है और भारत में सिर्फ 5 लोगों के पास है। अजय ने इसे 2019 में खरीदी थी।
  • मर्सिडीज-मेबैक GLS600- जो अजय ने 2023 में खरीदी। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। यह सबसे आरामदायक SUV है।
  • मासेराटी क्वाट्रोपोर्टे- इसकी कीमत 1.71 करोड़ रुपये है। अजय भारत के पहले सेलिब्रिटी थे, जिन्होंने 2008 में इसे खरीदा।
  • रेंज रोवर वोग- इसकी कीमत 1.97 करोड़ रुपये है। मजबूत SUV, जो ऑफ-रोड और सिटी दोनों के लिए परफेक्ट है।
  • बीएमडब्ल्यू Z40 इसकी कीमत 70-83 लाख रुपये है। ऑडी Q7- इसकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये है। मिनी कंट्रीमैन की कीमत 50 लाख रुपये है। 
ajay devgn total earining movies ads property car home networth as per report
अजय देवगन - फोटो : इंस्टाग्राम @ajaydevgn

घर (प्रॉपर्टीज)
अजय देवगन और काजोल रियल एस्टेट में अच्छा निवेश करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल प्रॉपर्टीज की वैल्यू 100 करोड़ से ज्यादा है। वे मुंबई, लंदन और गोवा में रहते हैं।

  • शिवशक्ति बंगला- उनके पास शिवशक्ति बंगला, जूहू (मुंबई) में उनका मुख्य घर है। शिवशक्ति बंगला- इसकी कीमत 60 करोड़ रुपये है। यह 590 वर्ग गज का है। यह कपाल कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में है, जहां अमिताभ बच्चन जैसे सितारे रहते हैं। नाम 'शिवशक्ति' भगवान शिव को समर्पित है।
  • दूसरा बंगला- जूहू 2021 में खरीदा, कीमत 60 करोड़ रुपये। शिवशक्ति के पास ही है।  
  • अजय के पास एक विला भी है - जिसका नाम एटरना है, यह गोवा में 5 बेडरूम वाला लग्जरी विला है। इसमें प्राइवेट पूल, गार्डन, गजबो और पोर्टुगीज स्टाइल डिजाइन। किराए पर भी मिलता है, जिसका किराया एक रात रहने का किराया 50,000 से 1.3 लाख रुपये है।
  • पार्क लेन प्रॉपर्टी लंदन में है, जिसकी कीमत 54 करोड़ रुपये है। इसके अलावा देवगन फार्म्स, ऑफिस स्पेस अंधेरी वेस्ट में है।
विज्ञापन
ajay devgn total earining movies ads property car home networth as per report
सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन नजर आएंगे - फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn

शानदार फिल्में
अजय ने 1991 में डेब्यू किया और 100 से अधिक फिल्में कीं। उनकी कुछ हिट फिल्मों में 'फूल और कांटे', 'जिगर','इश्क','कंपनी','गंगाजल','ओमकारा','गोलमाल','सिंघम','सन ऑफ सरदार','दृश्यम','रेड','शैतान' और'सिंघम अगेन' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। फिल्मों से कमाई की बात करें तो अजय कथित तौर पर एक फिल्म के लिए 25 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उन्होंने फिल्म 'दृश्यम 2' के लिए 25-30 करोड़ रुपये लिए। वहीं अजय देवगन सालाना विज्ञापनों से लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं।


यह भी पढ़ें: मानुषी छिल्लर के बाद इस एक्ट्रेस के साथ थिरकेंगे दिलजीत दोसांझ, 20 अक्तूबर को रिलीज होगा अगला वीडियो
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed