मनोरंजन जगत में काम करने वाले सितारों को देशभर ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्यार मिलता है। इन सितारों के बारे में हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज जानने के लिए लोग बेताब रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी जब फिल्मी सितारों की कोई तस्वीर सामने आती है तो उसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगती। हालांकि इतना प्यार और सम्मान पाने वाले ये सितारे जबरदस्त सुरक्षा के घेरे में रहते हैं क्योंकि इनकी जान को भी खतरा होता है।
बॉलीवुड: इन सितारों को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी, इस अभिनेत्री पर एसिड अटैक करवाने वाला था पूर्व प्रेमी
अमिताभ बच्चन
बिग बी को प्यार देने वालों की कमी नहीं है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनसे अमिताभ को जान का खतरा होने लगा था। साल 2010 में एक अज्ञात ब्लॉगर ने अमिताभ और उनके परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। पहले तो बिग बी ने इसे अनदेखा कर दिया था। इसके बाद फोन पर जब उन्हे धमकी भरे मैसेज आने लगे तो उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी।
आमिर खान
सत्यमेव जयते शो के बाद से आमिर खान को धमकी मिलने की खबर आई थी। उन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आई थी। ये ही वजह है कि उन्होंने बम और बुलेट प्रूफ मर्सिडीज बेंज S600 खरीदी जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है।
कंगना रणौत
कंगना रणौत की बहन रंगोली चंदेल पर साल 2007 में एक लड़के ने एसिड फेक दिया था। इसके बाद कंगना ने अपनी बहन के गुनहगार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उस लड़के ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा अपने विवादित बयान के चलते कंगना अक्सर किसी ना किसी के निशाने पर आ जाती हैं।
सोनू निगम
बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। साल 2014 में सोनू निगम को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने जान से मारने की धमकी दी थी। सोनू को उनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी बदलने के लिए कहा गया था।