{"_id":"5cf5ebbcbdec2207254ca366","slug":"arpita-khan-asked-to-arbaaz-khan-girlfriend-pull-down-your-dupatta-at-baba-siddique-iftar-party","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अरबाज खान की बहन अर्पिता को खटकी उनकी गर्लफ्रेंड की ड्रेस, पास बुलाकर कहा- 'दुपट्टा नीचे करो'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
अरबाज खान की बहन अर्पिता को खटकी उनकी गर्लफ्रेंड की ड्रेस, पास बुलाकर कहा- 'दुपट्टा नीचे करो'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: भावना शर्मा
Updated Tue, 04 Jun 2019 02:32 PM IST
विज्ञापन
georgia andriani
- फोटो : social media
मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद अरबाज खान अब मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं । अक्सर दोनों को साथ में घूमते-फिरते देखा जाता है । हाल ही में ये स्टार कपल कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुआ था । अरबाज और जॉर्जिया के अलावा सलमान खान, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, कटरीना कैफ और यूलिया वंतूर भी इस पार्टी का हिस्सा बने ।
Trending Videos
georgia andriani
- फोटो : social media
पार्टी में जॉर्जिया ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहनकर पहुंची थीं और उन्होंने गले में दुपट्टा डाल रखा था । इफ्तार पार्टी का एक वीडियो सामने आया है । इस वीडियो में अर्पिता खान और जॉर्जिया एंड्रियानी आपस में बात करती नजर आ रही हैं। बातों ही बातों में अर्पिता, जॉर्जिया को पास बुलाती हैं और कहती हैं कि अपना दुपट्टा गले से नीचे कर लो ।
विज्ञापन
विज्ञापन
georgia andriani
- फोटो : social media
जी हां, वीडियो में साफ दिख रहा है कि अर्पिता, जॉर्जिया को दुपट्टा ठीक करने को कह रही हैं । दरअलस, जॉर्जिया की चोली ब्रॉड नेक थी । वो अपनी ड्रेस से अंजान मेहमानों से मिल रही थीं । तभी अरबाज की बहन अर्पिता की नजर उन पर पड़ी । अर्पिता ने जॉर्जिया को पास बुलाया और धीरे से उनसे कहा कि अपना दुपट्टा नीचे कर लो ।
georgia andriani
- फोटो : social media
जॉर्जिया ने अर्पिता की बात सुनी और अपने दुपट्टे को नीचे कर लिया । इसमें अर्पिता ने भी उनकी मदद की । इसके बाद जॉर्जिया पार्टी में दुपट्टा नीचे किए हुए ही मेहमानों से मिलीं । इससे पता चलता है कि अर्पिता को अपने परिवार ही नहीं उससे जुड़े लोगों की भी चिंता रहती है ।
विज्ञापन
georgia andriani
- फोटो : social media
खबरों की मानें तो अरबाज, जॉर्जिया संग शादी रचाने के बारे में सोच रहे हैं । वो कई बार इस बारे में बात भी कर चुके हैं । बता दें कि इस पार्टी में खान परिवार के अलावा शाहरुख खान, मौनी रॉय, नुसरत भरूचा, उर्मिला मातोंडकर, करिश्मा तन्ना और हुमा कुरैशी जैसे बड़े स्टार भी शामिल हुए थे ।