एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को अपनी रिलीज के लिए तैयार है। शाहरुख खान ने बीते दिन फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ाने के लिए इससे जुड़ा एक मोशन पोस्टर जारी किया। वहीं, शनिवार को किंग खान ने अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लेते हुए आस्क एसआरके सेशन की मेजबानी की। इस दौरान बादशाह ने 'जवान' के दूसरे प्रीव्यू की संभावना के बारे में बात की। साथ ही खुलासा किया कि वह अनिश्चित हैं कि ट्रेलर लॉन्च करें या नया गाना। सुपरस्टार ने यह विकल्प अपने फैंस पर छोड़ दिया है। साथ ही शाहरुख खान ने 'जवान' की एडवांस बुकिंग पर भी बात की और अपने फैंस के सवालों का मजेदार जवाब दिया।
#AskSRK: 'जवान' के ट्रेलर के लिए हो जाइए तैयार, एडवांस बुकिंग पर भी शाहरुख खान ने दिया बड़ा अपडेट
शाहरुख खान ने 'जवान' के ट्रेलर रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। साथ ही भारत में इसकी एडवांस बुकिंग पर भी चुप्पी तोड़ी है।
एक फैन ने शाहरुख खान से 'जवान' की शूटिंग के दौरान उनका पसंदीदा हिस्सा पूछा। इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, 'सभी लुक और अलग-अलग भूमिकाएं अपनाना। बहुत व्यस्त काम लेकिन जब मैंने नतीजे देखे तो बहुत मजा आया।' एक दूसरे फैन ने फिल्म के दूसरे प्रीव्यू की मांग की जिसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'आप सभी प्रीव्यू रीलोडेड या एक गाना क्या चाहते हैं। सभी निर्णय लें और मुझे बताएं क्योंकि इसके लिए एटली को बताना होगा। उन्हें बनाना होगा ना।'
What do all want Prevue Reloaded or a song now. All decide and tell me will push @Atlee_dir for that only. He has to make na. #Jawan https://t.co/MqROmJDXgq
एक अन्य ट्वीट में किंग खान ने लिखा, 'क्या यह अभी तैयार है... तय नहीं कर पा रहा हूं कि नया गाना डालूं या ट्रेलर...??? जवान।' चूंकि उनके अधिकांश फैंस ट्रेलर के बारे में उत्सुक थे, इसलिए शाहरुख ने उन्हें एक मिनट आराम करने के लिए कहा और कहा, 'ट्रेलर नहीं आएगा तो पिक्चर नहीं देखोगे क्या??!! ट्रेलर ट्रेलर ट्रेलर हा हा... आ जाएगा भाई सांस तो लेले...जवान।'
Trailer nahi aayega toh picture nahi dekhoge kya??!! Trailer trailer trailer ha ha. Aa jayega bhai saans toh Lele….#Jawan https://t.co/mnAPz9kOJA
Shahrukh Khan: जवान को प्रमोट करने के लिए सलमान खान ने लिया बाल्ड लुक? किंग खान ने बताई सच्चाई
शाहरुख खान ने भारत में 'जवान' की एडवांस बुकिंग के बारे में भी बताया। एसआरके ने लिखा, 'कर देंगे सब कर देंगे। सभी को महीने का वेतन मिलने का इंतजार है ना! हा हा पूरे परिवार को जवान के लिए जाना होगा ना?' सुपरस्टार ने फिल्म की कहानी को भी छेड़ते हुए कहा कि अगर फिल्म का वर्णन करने के लिए कोई एक शब्द होता, तो वह 'महिलाएं' होता। उन्होंने बताया, 'एक शब्द जो फिल्म को चलाता है वह है 'महिलाएं', यह पुरुषों के लिए बनाई गई महिलाओं के बारे में एक फिल्म है!! आशा है कि सभी को मास और क्लास पसंद आएगी।'
No tease, the one word that drives the movie is ‘Women’ it’s a film about women made for men!! Hope all like the Mass and Class….#Jawan https://t.co/FTKQhS7CyT
Amitabh-Shahrukh: 17 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा शाहरुख-अमिताभ का जलवा? यहां जानें पूरा मामला
शाहरुख खान ने हाल ही में एक नया मोशन पोस्टर जारी किया, जिसमें फिल्म से उनके 'कई चेहरे' सामने आए। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये तो शुरुआत है... न्याय के कई चेहरे... ये तीर हैं... अभी ढल बाकी है... ये अंत है अभी काल बाकी है।' ये पूछता है खुद से कुछ... अभी जवाब बाकी है। हर चेहरे के पीछे एक उद्देश्य होता है, लेकिन यह तो बस शुरुआत है।'