सब्सक्राइब करें

Rajshri Debut Directors: राजश्री की चौखट से चमके ये आठ नए निर्देशक, ‘दोनों’ में इस हफ्ते अवनीश का इम्तिहान

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Tue, 03 Oct 2023 02:27 PM IST
विज्ञापन
Before Dono Director Avnish barjatya These Directors Shine with Rajshri Productions Sooraj R Barjatya
1 of 9
राजश्री प्रोडक्शन के साथ काम कर चुके निर्देशक - फोटो : अमर उजाला
loader
76 साल के हो चले राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'दोनों' के जरिए सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा भी हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। राजश्री की स्थापना ताराचंद बड़जात्या ने साल 1947 में की। पिछले 76 वर्षों में राजश्री प्रोडक्शंस ने कई सुपरहिट हिट फिल्मों का निर्माण किया और इश दौरान कई कई निर्देशकों को भी अपनी पहली फिल्म बनाने का मौका भी दिया। एक नजर राजश्री की चौखट से चमके इन नवोदित निर्देशकों पर..
Pratik Gandhi: फिर जमेगी हंसल मेहता-प्रतीक गांधी की जोड़ी, अगली वेब सीरीज में यह किरदार निभाएंगे अभिनेता
Trending Videos
Before Dono Director Avnish barjatya These Directors Shine with Rajshri Productions Sooraj R Barjatya
2 of 9
अवनीश बड़जात्या - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अवनीश बड़जात्या 

राजश्री परिवार के अवनीश बड़जात्या अपने पिता सूरज बड़जात्या के बाद दूसरे सदस्य हैं, जो निर्देशन में कदम रख रहे हैं। अवनीश बड़जात्या की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'दोनों' इस हफ्ते 5 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो रही है। प्रेम कहानी पर आधरित यह फिल्म आज के परिवेश में गढ़ी है। जिसमे फिल्म के नायक और नायिका खुद और खुद के प्यार तलाश करते हैं। इस फिल्म की कहानी खुद अवनीश बड़जात्या ने ही लिखी है।

विज्ञापन
Before Dono Director Avnish barjatya These Directors Shine with Rajshri Productions Sooraj R Barjatya
3 of 9
एस. मनस्वी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

एस. मनस्वी 

पुणे एफटीआईआई से उत्तीर्ण होने के बाद एस मनस्वी ने 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'छोटी बहू' जैसे कई धारावाहिकों के लिए संवाद लिखे। साल 2011 में एस. मनस्वी ने राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म 'लव यू...मि. कलाकार' से फिल्म निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की। इस फिल्म में तुषार कपूर, अमृता राव, राम कपूर, मधु, किरण कुमार, जय कालरा की मुख्य भूमिकाएं थी। यह फिल्म कुछ खास सफल नहीं रही और एस. मनस्वी दोबारा छोटे पर्दे के शो के डायलॉग लिखने में व्यस्त हो गए।

Before Dono Director Avnish barjatya These Directors Shine with Rajshri Productions Sooraj R Barjatya
4 of 9
कौशिक घटक - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

कौशिक घटक 

निर्देशक कौशिक घटक ने अपने करियर की शुरुआत अनुराग बसु के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर की। बतौर निर्देशक उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म 'एक विवाह ऐसा भी' से साल 2008 हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। लेकिन यह फिल्म कुछ सफल नहीं रही। इस फिल्म के बाद उन्हें राजश्री प्रोडक्शन्स की दूसरी फिल्म 'सम्राट एंड कंपनी भी मिली लेकिन यह फिल्म भी सफल नहीं रही। इसके बाद कौशिक घटक छोटे परदे पर वापस लौट आए। वह स्टार प्लस के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके हैं।

विज्ञापन
Before Dono Director Avnish barjatya These Directors Shine with Rajshri Productions Sooraj R Barjatya
5 of 9
सूरज बड़जात्या - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

सूरज बड़जात्या 

राजश्री प्रोडक्शन्स के ही बैनर तले बनी फिल्म 'सारांश' में महेश भट्ट के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके सूरज बड़जात्या ने फिल्म 'मैंने प्यार किया के जरिए अपने निर्देशन करियर की शुरुआत साल 1989 में की। पहली फिल्म ही सूरज बड़जात्या की जबरदस्त हिट रही। इसके बाद उन्होंने 'हम आपके हैं कौन',  'हम साथ साथ साथ हैं',  'मैं प्रेम की दिवानी', 'विवाह', 'प्रेम रतन धन पायो और 'ऊंचाई' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed