Pratik Gandhi: फिर जमेगी हंसल मेहता-प्रतीक गांधी की जोड़ी, अगली वेब सीरीज में यह किरदार निभाएंगे अभिनेता
Rajshri Debut Directors: राजश्री की चौखट से चमके ये आठ नए निर्देशक, ‘दोनों’ में इस हफ्ते अवनीश का इम्तिहान


Pratik Gandhi: फिर जमेगी हंसल मेहता-प्रतीक गांधी की जोड़ी, अगली वेब सीरीज में यह किरदार निभाएंगे अभिनेता

अवनीश बड़जात्या
राजश्री परिवार के अवनीश बड़जात्या अपने पिता सूरज बड़जात्या के बाद दूसरे सदस्य हैं, जो निर्देशन में कदम रख रहे हैं। अवनीश बड़जात्या की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'दोनों' इस हफ्ते 5 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो रही है। प्रेम कहानी पर आधरित यह फिल्म आज के परिवेश में गढ़ी है। जिसमे फिल्म के नायक और नायिका खुद और खुद के प्यार तलाश करते हैं। इस फिल्म की कहानी खुद अवनीश बड़जात्या ने ही लिखी है।

एस. मनस्वी
पुणे एफटीआईआई से उत्तीर्ण होने के बाद एस मनस्वी ने 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'छोटी बहू' जैसे कई धारावाहिकों के लिए संवाद लिखे। साल 2011 में एस. मनस्वी ने राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म 'लव यू...मि. कलाकार' से फिल्म निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की। इस फिल्म में तुषार कपूर, अमृता राव, राम कपूर, मधु, किरण कुमार, जय कालरा की मुख्य भूमिकाएं थी। यह फिल्म कुछ खास सफल नहीं रही और एस. मनस्वी दोबारा छोटे पर्दे के शो के डायलॉग लिखने में व्यस्त हो गए।

कौशिक घटक
निर्देशक कौशिक घटक ने अपने करियर की शुरुआत अनुराग बसु के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर की। बतौर निर्देशक उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म 'एक विवाह ऐसा भी' से साल 2008 हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। लेकिन यह फिल्म कुछ सफल नहीं रही। इस फिल्म के बाद उन्हें राजश्री प्रोडक्शन्स की दूसरी फिल्म 'सम्राट एंड कंपनी भी मिली लेकिन यह फिल्म भी सफल नहीं रही। इसके बाद कौशिक घटक छोटे परदे पर वापस लौट आए। वह स्टार प्लस के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके हैं।

सूरज बड़जात्या
राजश्री प्रोडक्शन्स के ही बैनर तले बनी फिल्म 'सारांश' में महेश भट्ट के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके सूरज बड़जात्या ने फिल्म 'मैंने प्यार किया के जरिए अपने निर्देशन करियर की शुरुआत साल 1989 में की। पहली फिल्म ही सूरज बड़जात्या की जबरदस्त हिट रही। इसके बाद उन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ साथ हैं', 'मैं प्रेम की दिवानी', 'विवाह', 'प्रेम रतन धन पायो और 'ऊंचाई' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।