{"_id":"68d4c7ae5c86afaec7057ab7","slug":"bollywood-celebs-jodi-welcomes-their-first-child-born-katrina-kaif-sshura-khan-patralekha-sonarika-bhadoriya-2025-09-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"First Child: इन सितारों के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, कटरीना-विक्की से लेकर अरबाज-शूरा तक शामिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
First Child: इन सितारों के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, कटरीना-विक्की से लेकर अरबाज-शूरा तक शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 25 Sep 2025 10:23 AM IST
सार
Bollywood Stars Baby: बॉलीवुड कपल्स न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल हैं, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी खुशहाल मोमेंट्स जी रहे हैं। 2025 और 2026 में कई बॉलीवुड सितारों के घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
विज्ञापन
बॉलीवुड सितारे
- फोटो : इंस्टाग्राम
2025 में बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में खुशियों की बाढ़ आ गई है। कई मशहूर सेलिब्रिटी कपल्स ने अपने पहले बच्चे की आने वाली खुशखबरी साझा की है, जिससे फैंस भी उत्साहित हैं। यहां हम उनसेलिब्रिटी कपल्स के बारे में बता रहे हैं जिनके घर इस साल बच्चे की किलकारी गूंजेगी।
Trending Videos
कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 23 सितंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा की। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक प्यारी सी तस्वीर में कटरीना ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया, जबकि विक्की प्यार से उनके बेबी बंप को छूते नजर आए। इस प्यारी तस्वीर के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी जिंदगी का सबसे अच्छा अध्याय'। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कटरीना थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं और उनका बच्चा अक्तूबर के आखिर में जन्म ले सकता है। कैट और विक्की की शादी के चार साल बाद उनका यह पहला बच्चा होगा।
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 23 सितंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा की। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक प्यारी सी तस्वीर में कटरीना ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया, जबकि विक्की प्यार से उनके बेबी बंप को छूते नजर आए। इस प्यारी तस्वीर के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी जिंदगी का सबसे अच्छा अध्याय'। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कटरीना थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं और उनका बच्चा अक्तूबर के आखिर में जन्म ले सकता है। कैट और विक्की की शादी के चार साल बाद उनका यह पहला बच्चा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शूरा खान और अरबाज खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@sshurakhan
अरबाज खान और शूरा खान
अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान भी इस साल पेरेंटहुड का मजा लेने वाले हैं। जून 2025 में अरबाज ने एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया कि शूरा प्रेग्नेंट हैं और वह दोबारा फादरहुड एंब्रेस करने के लिए एक्साइटेड हैं। अरबाज, जो पहले मलाइका अरोड़ा से शादीशुदा थे और उनके एक बेटा है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बिल्कुल नया फेज है। कपल ने दिसंबर 2023 में शादी की थी। यह अरबाज और शूरा का पहला बच्चा होगा।
अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान भी इस साल पेरेंटहुड का मजा लेने वाले हैं। जून 2025 में अरबाज ने एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया कि शूरा प्रेग्नेंट हैं और वह दोबारा फादरहुड एंब्रेस करने के लिए एक्साइटेड हैं। अरबाज, जो पहले मलाइका अरोड़ा से शादीशुदा थे और उनके एक बेटा है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बिल्कुल नया फेज है। कपल ने दिसंबर 2023 में शादी की थी। यह अरबाज और शूरा का पहला बच्चा होगा।
राजकुमार राव और पत्रलेखा
- फोटो : इंस्टाग्राम-@rajkummar_rao
राजकुमार राव और पत्रलेखा
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 9 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की, जिसमें एक प्यारा सा कार्ड शेयर किया गया था – 'बेबी आने वाला है...'। कपल ने 2021 में शादी की थी और 11 साल के लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप के बाद यह खुशखबरी फैंस के लिए सरप्राइज थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका बच्चा 2025 के आखिर तक आएगा। यह कपल का पहला बच्चा होगा।
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 9 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की, जिसमें एक प्यारा सा कार्ड शेयर किया गया था – 'बेबी आने वाला है...'। कपल ने 2021 में शादी की थी और 11 साल के लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप के बाद यह खुशखबरी फैंस के लिए सरप्राइज थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका बच्चा 2025 के आखिर तक आएगा। यह कपल का पहला बच्चा होगा।
विज्ञापन
सोनारिका भदौरिया
- फोटो : इंस्टाग्राम@Sonarika Bhadoria
सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर
टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया, जो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का रोल कर चुकी हैं। उन्होंने 14 सितंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। इंस्टाग्राम पर बेबी बंप वाली फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'Our greatest adventure yet'। फरवरी 2024 में बिजनेसमैन विकास पराशर से शादी करने वाली सोनारिका अब सेकंड ट्राइमेस्टर में हैं। यह कपल का पहला बच्चा होगा।
टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया, जो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का रोल कर चुकी हैं। उन्होंने 14 सितंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। इंस्टाग्राम पर बेबी बंप वाली फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'Our greatest adventure yet'। फरवरी 2024 में बिजनेसमैन विकास पराशर से शादी करने वाली सोनारिका अब सेकंड ट्राइमेस्टर में हैं। यह कपल का पहला बच्चा होगा।