सब्सक्राइब करें

मोटापा रोकने के ये हैं पांच रामबाण तरीके, सेलेब्रिटी कोच नेहा रंगलानी से समझिए चुटकियों में सारा खेल

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: anand anand Updated Sat, 05 Sep 2020 02:04 PM IST
विज्ञापन
Celebrity Health Coach Neha Ranglani talk about the way of Prevent obesity
नेहा रंगलानी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
जब से कोरोना संक्रमण काल शुरू हुआ है, लोगों का लगातार घर में रहना हो रहा है। बाहर की दुनिया से उनका संपर्क कम हो रहा है। इस सबके चलते सिर्फ साधारण लोगों में ही नहीं बल्कि मनोरंजन, खेल, कारोबार और दूसरी गतिविधियों से जुड़े लोगों को भी स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इन समस्याओं के समाधान जानने की कोशिश हमने की सेलिब्रिटी हेल्थ कोच नेहा रंगलानी से।
loader
Trending Videos
Celebrity Health Coach Neha Ranglani talk about the way of Prevent obesity
नेहा रंगलानी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

लॉकडाउन के चलते कई लोगों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और शारीरिक रूप से भी कई चुनौतियाँ सामने आ रही हैं। इस पर आपकी क्या राय है?

हम हमेशा से सोचते आए हैं कि वजन बढ़ना भोजन से सम्बंधित समस्या है, लेकिन वास्तव में ऐसे कई कारक हैं, जो चर्बी को बढ़ाने या घटाने की प्रक्रिया में भूमिका निभाते हैं, जैसे अनुवांशिकी, जीवविज्ञान, तनाव, मनोविज्ञान। और अभी की स्थिति में स्वास्थ्य से जुड़ी कई चुनौतियां हैं। सही रूटीन नहीं है, सोने का समय तय नहीं है, हम हेल्दी फूड नहीं ले रहे हैं और कई अन्य चुनौतियाँ भी हैं। इसलिये, यही कारण हैं कि हमारा वजन बढ़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Celebrity Health Coach Neha Ranglani talk about the way of Prevent obesity
मोटापा रोकने के तरीके - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

एक न्यूट्रिशनिस्ट होने के नाते आप ऐसे व्यक्ति को क्या सलाह देंगी, जो वजन कम करने की कोशिश में जुटा है?

सबसे पहली सलाह है तनाव का ध्यान रखना। तनाव मुक्त रहना बहुत महत्वपूर्ण है। सोनी बीबीसी अर्थ ने भी लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए एक शो शुरू किया है, व्हाई डू आई पुट वेट। इसमें भी स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों के बारे में बताया गया है। आपका नजरया, भावनाएं, मानसिक स्थिति, मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य, इन सभी का वजन कम करने की प्रक्रिया में महत्व होता है। पहले तो एक रूटीन तय करना चाहिए और बेतरतीब खाने से बचना चाहिए। चूंकि हमारे पास बहुत समय है, इसलिये हम खाली समय में बहुत सारा जंक फूड लेते हैं, जो स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। सोच-समझकर खाना जरूरी है।

Celebrity Health Coach Neha Ranglani talk about the way of Prevent obesity
मोटापा रोकने के तरीके - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

कहा जाता है कि वजन कम करने की प्रक्रिया में 30 प्रतिशत योगदान कसरत का और 70 प्रतिशत डाइट का होता है। यह भ्रांति है या सच्चाई?

यह सच है; ऐक्टिविटी और किसी भी तरह की एक्सरसाइज बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन आजकल कसरत का चलन कम है। अब हमारी लाइफस्टाइल काफी सुस्त हो गई है, ज्यादातर हम लैपटॉप पर काम करते हैं जिससे शरीर का मूवमेन्ट कम होता है और ऐसी लाइफस्टाइल में कसरत करते रहना जरूरी है।

विज्ञापन
Celebrity Health Coach Neha Ranglani talk about the way of Prevent obesity
मोटापा - फोटो : file photo

बाजार में उपलब्ध पैकेज्ड और प्रोसेस्ड फूड पर आपकी क्या राय है, जो हेल्दी होने का दावा करते हैं?

एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग के जरिये फूड इंडस्ट्री हमें अपने उत्पादों पर लुभाने की कोशिश करती है और दावा करती है कि वे हेल्दी हैं। हालांकिपैकेज्ड फूड्स की तुलना में घर के बने और प्राकृतिक फूड्स ज्यादा स्थायी, सस्ते और पोषक होते हैं। स्वास्थ्य के नाम पर बाजार में जो भी प्रोसेस्ड फूड बेचे जाते हैं, वे चर्बी बढ़ाते हैं, क्योंकि उनमें प्रिजर्वेटिव्स होते हैं। इसलिये, यकीन मानिए कि वजन कम करने की प्रक्रिया में घर का बना खाना सर्वश्रेष्ठ होता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed