Shantanu Maheshwari: आलिया भट्ट के हीरो की आई मुफ्त वाली सीरीज, भंसाली कैंप से जुड़ने की हाइप रही बेअसर




वेब सीरीज 'कैंपस बीट्स' में ईशान की भूमिका निभा रहे शांतनु माहेश्वरी कहते हैं, 'ईशान एक अमीर परिवार का लड़का है। वह प्रतिभाशाली और अकादमी का एक मौजूदा होनहार छात्र है, जो कई स्ट्रीट डांस शैलियों में पारंगत है और नृत्य के प्रति अपने जुनून के आधार पर अपना भविष्य बनाने की इच्छा रखता है। एक सहज व्यक्तित्व के साथ-साथ, ईशान बेहद वफादार भी है। लेकिन अभी तक प्रतिबद्ध होने के लिए तैयार नहीं है।'

अभिनेता शांतनु माहेश्वरी मानते हैं कि ईशान की भूमिका उनके करियर की अब तक की सबसे कठिन भूमिका है। वह कहते हैं, 'ईशान भले ही बुरा लड़का है, लेकिन उसका दिल अच्छा है। इस किरदार को संतुलित रखने के लिए मुझे किरदार में ढलना पड़ा और पूरी तरह से उसकी जगह पर खरा उतरना पड़ा। यह मेरे द्वारा अब तक निभाए गए सबसे कठिन किरदारों में से एक था और मुझे यह बहुत पसंद आया। ईशान एक ऐसा व्यक्ति है, जो कुछ भी करता है तो उसमें अविश्वसनीय आत्मविश्वास रखता है, चाहे वह नृत्य हो या फिर उसकी सोच।'

गौरतलब है कि अभिनेता शांतनु माहेश्वरी अभिनेता होने के साथ साथ एक कुशल नर्तक, कोरियोग्राफर और होस्ट भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में चैनल वी के शो 'दिल दोस्ती डांस' से शुरुआत की। वह 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन आठ', और 'नच बलिए सीजन आठ' में एक प्रतियोगी के रूप में भी भाग ले चुके हैं। शांतनु माहेश्वरी को सबसे बड़ा मौका निर्माता- निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट का हीरो बनने का मिला। लेकिन, इसके बाद कुछ उनकी किरदारों की पसंद और कुछ उनको मिलने वाले प्रस्तावों की कमजोरी, दर्शकों की अपेक्षा पर उनके किरदार खरे नहीं उतरे हैं।
यह भी पढ़ें- Hansika Motwani: 'हार्मोनल इंजेक्शन लेने की अफवाहों ने मां को किया परेशान', हंसिका मोटवानी का छलका दर्द