{"_id":"61a45c1f2f00f05ed01bc432","slug":"isha-koppikar-and-timmy-narang-mark-their-12th-wedding-anniversary","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Wedding Anniversary: करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी हैं ईशा कोप्पिकर, फिल्मी चमक-धमक छोड़ राजनीति में आजमा रहीं हाथ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Wedding Anniversary: करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी हैं ईशा कोप्पिकर, फिल्मी चमक-धमक छोड़ राजनीति में आजमा रहीं हाथ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 29 Nov 2021 10:46 AM IST
बॉलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। ईशा कोप्पिकर ने बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से 29 नवंबर 2009 को शादी रचाई थी। दोनों ने मुंबई के जुहू में स्थित इस्कान मंदिर में महाराष्ट्रीय रीति रिवाज से शादी रचाई। दोनों आज अपनी शादी की 12वी सालगिरह मना रहे हैं। 19 सितंबर 1976 में मुम्बई में जन्मी ईशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। फोटोशूट से चर्चा में आने के बाद 1995 में ईशा ने मिस इंडिया में हिस्सा लिया जहां उन्होंने मिस टैलेंट का क्राउन जीता। इसके बाद उन्होंने 1998 में तमिल फिल्म 'चंद्रलेखा' से डेब्यू किया। हालांकि बॉलीवुड में उनका डेब्यू 'फिजा' के साथ हुआ। इसमें उन्होंने करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन के साथ काम किया था।
इसके बाद ईशा डरना मना है, कयामत, दिल का रिश्ता, पिंजर, मैंने प्यार क्यूँ किया, कृष्णा कॉटेज जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। बॉलीवुड में 10 साल तक स्ट्रगल के बाद भी ईशा कोई खास कमाल नहीं कर पाईं। फिल्मों में न चल पाने के कारण उन्होंने स्टेज शोज और वीडियो एल्बम में भी काम किया। कई आइटम नंबर्स भी किए, जिसमें 'बच के तू रहना' आज भी हिट है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Isha Koppikar
- फोटो : instagram
इस बीच ईशा का नाम एकिटर इंदर कुमार के साथ भी जुड़ा। दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस थे लेकिन इंदर को शराब की लत थी जिसकी वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। इसके बाद बॉलावुड से दूर हो चुकीं ईशा ने होटल इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी कर ली।
4 of 5
Isha Koppikar
- फोटो : instagram
ईशा कोप्पिकर इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। ईशा अपने पति और बेटी के साथ दुनिया घूमती रहती हैं और सोशल साइट्स पर खूब तस्वीरें भी अपलोड करती रहती हैं।
विज्ञापन
5 of 5
Isha Koppikar
- फोटो : instagram
ईशा कोप्पिकर राजनीति में भी एक्टिव हैं। वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थी। उन्हें भाजपा की महिला परिवहन विंग की कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। ईशा अपने पति का बिजनेस में भी हात बटाती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।