आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज से पहले विवादों में आ चुकी थी। साल 2015 में आमिर ने एक बयान दिया था, जिससे लोग आज भी भड़के हुए हैं और अभिनेता की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्विटर पर बायकॉट कर रहे हैं। इसका असर फिल्म की कमाई पर दिखा है। 'लाल सिंह चड्ढा' बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल होती दिख रही है। लेकिन इस मुश्किल समय में आमिर खान के परिवार के लोगों ने अभिनेता का सपोर्ट किया है। आमिर खान की बेटी इरा और भतीजी जायन ने 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए पोस्ट शेयर किया है। आइए आपको दोनों के पोस्ट दिखाते हैं।
2 of 4
इरा खान
- फोटो : सोशल मीडिया
बेटी ने खास अंदाज में किया था सपोर्ट
इरा खान ने खास अंदाज में आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को सपोर्ट किया था। इरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे थे। इस तस्वीर के कैप्शन में इरा ने 'लाल सिंह चड्ढा' हैशटैग में दिया था। इरा ने लिखा था, 'हाय।' इसके साथ उन्होंने एक आंख मारने वाली इमोजी लगाई थी और हैशटैग 'लाल सिंह चड्ढा' दिया था। इस हैशटैग से साफ है कि इरा खान अपने चाहने वालों से 'लाल सिंह चड्ढा' को देखने की बात कर रही थीं।
3 of 4
लाल सिंह चड्ढा,जायन मारी
- फोटो : सोशल मीडिया
भतीजी ने शेयर किया था वीडियो
आमिर खान की भतीजी जायन मारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें जायन ने 'लाल सिंह चड्ढा' को बायकॉट करने वालों को फटकार लगाई थी। जायन ने अपने वीडियो में कहा था कि अगर आमिर खान ने आपको जरा भी इंप्रेस किया है या फिर आप उनसे जरा भी एंटरटेन हुए है तो लाल सिंह चड्ढा जरूर देखिए। उन्होंने बहुत शानदार फिल्म बनाई है।
4 of 4
लाल सिंह चड्ढा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इतनी हुई फिल्म की कमाई
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दावा था कि फिल्म पहले दिन लगभग 16-17 करोड़ की शानदार ओपनिंग करेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 11.7 करोड़ की कमाई करके फैंस को हैरान कर दिया। इसके बाद 'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई दूसरे दिन 7.26 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 9 करोड़ रुपये, चौथे दिन 10 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 7.50 करोड़ रुपये रही है। बता दें कि फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये है।