{"_id":"62fbc0b5d231d64ccc3b73cb","slug":"anurag-kashyap-controversial-statements-on-flop-films-gst-on-paneer-pm-modi-amit-shah-kangana-ranaut","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Anurag Kashyap: जीएसटी से पहले भी कई विवादित बयान दे चुके अनुराग कश्यप, पीएम मोदी-अमित शाह तक को भी नहीं बख्शा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Anurag Kashyap: जीएसटी से पहले भी कई विवादित बयान दे चुके अनुराग कश्यप, पीएम मोदी-अमित शाह तक को भी नहीं बख्शा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Tue, 16 Aug 2022 09:38 PM IST
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में हिंदी सिनेमा की फ्लॉप फिल्मों को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बयान दिया। उन्होंने सबसे पहले तो साउथ और हिंदी फिल्मों की तुलना की। अनुराग कश्यप ने कहा कि स्थिति उतनी बुरी नहीं है, जितनी बताई जा रही है। लोगों के पास फिल्म देखने के लिए पैसे ही नहीं हैं, क्योंकि पनीर और खाने-पीने की चीजों पर तो जीएसटी लगा हुआ है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देश में जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बायकॉट का गेम चल रहा है। अनुराग कश्यप के इस बयान के बाद सिनेमा जगत में हलचल मची हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि अनुराग कश्यप पहले भी ऐसे कई बयान दे चुके हैं, जिन पर काफी विवाद हुआ। इस रिपोर्ट में हम आपको अनुराग कश्यप के विवादित बयानों से रूबरू करा रहे हैं।
Trending Videos
2 of 6
पीएम मोदी, अनुराग कश्यप
- फोटो : सोशल मीडिया
पीएम मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी
जब देश में सीएए और एनआरसी को लेकर बवाल चल रहा था। इस कानून का विरोध करने वाले जगह-जगह धरना दे रहे थे और हिंसक प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे थे। साथ ही, मोदी सरकार से सीएए वापस लेने की मांग कर रहे थे। उस दौरान चार जनवरी 2020 को अनुराग कश्यप ने कहा था कि सीएए कहीं जाने वाला नहीं है। इनके लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है, क्योंकि वह उनके लिए हार होगी। इनका ईगो ऐसा है कि सब जल जाएगा, राख हो जाएगा लेकिन पीएम मोदी कभी गलत नहीं हो सकते।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
अमित शाह, अनुराग कश्यप
- फोटो : सोशल मीडिया
अमित शाह पर भी साधा था निशाना
दिल्ली में सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई थी। इसके बाद अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह को भी अपशब्द कहे थे। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को डरपोक तक कह दिया था।
4 of 6
रवि किशन और अनुराग कश्यप
- फोटो : PTI
रवि किशन को भी नहीं बख्शा
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नशीली दवाओं का सेवन करने वालों पर आवाज उठाने वाले नेता और अभिनेता रवि किशन को भी अनुराग कश्यप ने नहीं बख्शा था। रवि किशन को लेकर उन्होंने कहा था कि 'उनका दिन जय शिव शंकर, जय बम भोले कहने से शुरू होता है। वह जय शिव शंभू बोलते हैं। इसके बाद उन्होंने रवि किशन पर नशा करने का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
5 of 6
अनुराग कश्यप और कंगना रणौत
- फोटो : PTI
कंगना रणौत से भी लिया था पंगा
अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड की पंगा क्वीन से भी पंगा ले लिया था। उन्होंने कंगना के बारे में कहा था कि वह फिल्मों में सही सीन देने के लिए शैम्पेन पीती हैं। मैंने उन्हें ऐसा करते हुए देखा है। वह खुद की हिचक मिटाने के लिए इस तरह के कदम उठाती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।