सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   aryan khan rumoured girlfriend larissa bonesi attends bads of bollywood premiere

Aryan Khan: कौन हैं शाहरुख की होने वाली बहू? बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग पर छाईं आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 18 Sep 2025 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार

Who is Aryan Khan Rumored Girlfriend Larissa Bonesi: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग में सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी ने। कौन हैं लारिसा, चलिए आपको बताते हैं। 

aryan khan rumoured girlfriend larissa bonesi attends bads of bollywood premiere
आर्यन खान- लारिसा बोनेसी - फोटो : इंस्टाग्राम- @tahirjasus
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर मुंबई के एनएमएसीसी में आयोजित हुआ, लेकिन इस इवेंट की असली स्टार रहीं ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लारिसा बोनेसी। रेड कार्पेट पर उनके अंदाज ने सभी को इंप्रेस कर दिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें मजाकिया अंदाज में लोग भाभी भी कहकर बुला रहे हैं। कौन हैं लारिसा बोनेसी, चलिए जानते हैं।
loader


फिल्म 'देसी बॉयज' में आ चुकीं नजर
लारिसा का करियर बेहद दिलचस्प है। 28 मार्च 1994 को ब्राजील में जन्मी लारिसा ने 13 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने चीन, हांगकांग और थाईलैंड जैसे देशों में मॉडलिंग असाइनमेंट किए और बाद में साल 2011 में मुंबई आ गईं। बॉलीवुड में उनका पहला काम था फिल्म 'देसी बॉयज' के सुपरहिट गाने 'सुबह होने ना दे' में बैकग्राउंड डांस करना।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus)




इसके बाद उन्होंने 'गो गोवा गॉन' जैसी हिंदी फिल्म और साउथ इंडस्ट्री की थिका और नेक्स्ट एंटी? जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में वो नेटफ्लिक्स की 'पेंटहाउस' और फिल्म 'घाटी' में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि किसी भी प्रोजेक्ट में लारिसा लीड के तौर पर नजर नहीं आई है। 

View this post on Instagram

A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus)




ये खबर भी पढ़ें: The Summer I Turned Pretty: रोमांटिक ड्रामा सीरीज की हुई हैप्पी एंडिंग, बेली और कॉनराड के मिलन से फैंस हुए खुश

म्यूजिक वीडियोज में भी किया काम
फिल्मों से अलग, लारिसा ने म्यूजिक वीडियोज में भी खूब नाम कमाया है। उन्होंने बेनी दयाल के 'आर यू कमिंग', विशाल मिश्रा के 'आओ ना' और यो यो हनी सिंह के साथ 'सुपरस्टार' जैसे वीडियो में काम किया। उनके डांसिंग स्किल्स और ग्लैमरस अंदाज़ ने उन्हें म्यूजिक वीडियोज़ की पॉपुलर फेस बना दिया।

आर्यन-लारिसा के एक दूसरे को डेट करने की अटकलें
लारिसा और आर्यन खान की लिंकअप खबरें भी लंबे समय से सुर्खियों में हैं। दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और खास बात यह है कि सुहाना खान और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी लारिसा को फॉलो करती हैं। जब आर्यन खान की वेब सीरीज का पोस्टर लॉन्च हुआ था, तब लारिसा ने उसे शेयर करते हुए एक नोट लिखा था। 

लारिसा बोनेसी का बॉलीवुड से रिश्ता काफी गहरा है। वो फैशन इंडस्ट्री में भी खूब एक्टिव हैं और भारत में रहते हुए उन्होंने कई ब्रांड्स और एड कैंपेन का हिस्सा बनीं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी फिटनेस, डांस और स्टाइलिश तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed