The Bads Of Bollywood X Review: आर्यन की डेब्यू सीरीज पर नेटिजंस के रिएक्शन, किंग खान का बेटा पास हुआ या फेल?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की है। गुरुवार को आर्यन खान डायरेक्टेड सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ओटीटी पर रिलीज हुई। इस सीरीज को लेकर नेटिजंस के रिएक्शन भी आने लगे हैं। जानिए, कैसी लगी ऑडियंस को यह सीरीज?

विस्तार
ओटीटी पर सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए आर्यन खान ने एक फिल्मी कहानी को कहने की कोशिश की है। सीरीज में हर मसाला आर्यन ने बतौर निर्देशक शामिल किया। नामी स्टार के कैमियो, बॉलीवुड की अनसुनी कहानियों की झलक भी सीरीज में दिखती है। सोशल मीडिया पर भी इस सीरीज को लेकर नेटिजंस के रिव्यू सामने आ चुके हैं। क्या ये सीरीज नेटिजंस के गले उतरी? क्या सीरीज दर्शकों को पसंद आई? जानिए।

दर्शक आर्यन का डायरेक्शन देखकर हुए हैरान
ट्विटर पर एक यूजर ने सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए लिखा, ‘इस सीरीज का डायरेक्शन मेरी उम्मीदों से ज्यादा बेहतर निकला। आर्यन खान ने बेहतरीन काम किया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या जबरदस्त सीरीज बनाई है।’ इसी तरह एक यूजर ने ट्विटर रिव्यू में लिखा, ‘सीरीज के 30 शुरुआती तीस मिनट एंटरटेनिंग हैं। जोक्स भी अपनी जगह पर बिल्कुल सही बैठते हैं।’
Just started watching #Badsofbollywood on @NetflixIndia and I must say, it’s absolutely brilliant.
The direction is far beyond expectations, and honestly, I didn’t see this level of finesse coming from a newcomer.
Aryan Khan has done a phenomenal job. It doesn’t feel like the… — Nishant Bhardwaj (@Nishant_Bliss) September 18, 2025
30 mins into #BadsOfBollywood and its supremely entertaining. Very self aware and almost all jokes hit the sweet spot.
— Indraneel Binu (@BinuIndraneel) September 18, 2025
RAITING 4.5⭐
— Complan Boy 🥛 (@angelpriya3215) September 18, 2025
Review #Badsofbollywood Bhai Kya Jabardast Webseries Banaai Hai, Is Webseries Ko Dekhne Ke Baad Rajamouli, Lokesh, Nelson, Slb, Vanga Ko Aaj Neend Nahi Aayegi!! Aisi Webseries Universe Me Sirf Ek Baar Banti Hai ❤️🔥 #AryanKhan 👌👌 pic.twitter.com/TI8gahPQHj
बॉबी देओल के अलावा एक्टर्स की एक्टिंग पसंद आई
एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा, 'क्रिटिक इस सीरीज को गेम चेंजर बता रहे हैं। यह सीरीज बॉलीवुड फैंस को जरूर देखनी चाहिए।' एक अन्य यूजर ने भी कमेंट किया, ' सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य के अलावा सभी एक्टर्स की एक्टिंग कमाल की है। यकीन नहीं होता है कि नए डायरेक्टर ने यह काम एक्टर्स से करवाया है'
Critics are calling it a game-changer! Aryan Khan’s Bads of Bollywood is a must-watch for every Bollywood fan. Out now on Netflix.#TheBadsOfBollywood
— Eshak 0555 (@Eshak00555) September 18, 2025
@iamsrk @RedChilliesEnt pic.twitter.com/85Bd9eqtOB
So completed watching the first episode of #TheBadsOfBollywood. Loved it 🤍 Bobby Deol's screen presence 🔥 nd loved lakshya's performance nd also #SayNoToDrugs iykyk 😙 can't believe a debutant dir it . Aryan 👏👏
— fiya winchester ✧ (@fiyaspeaks) September 18, 2025
आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य ने हीरो आसमान का रोल किया है। वहीं इसमें बॉबी देओल ग्रे शेड रोल में नजर आए, जो हीरो की लवर के पिता बने हैं। सीरीज में मोना सिंह, राघव जुयाल, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज की कहानी एक आउटसाइड के बॉलीवुड में आकर हीरो बनने की कहानी है। इस रास्ते में उसके सामने कई मुश्कलें भी हैं। इसी कहानी को बॉलीवुड स्टाइल में आर्यन खान ने दिखाया है।