सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Actress and BJP MP Kangana Ranaut faces Go back Kangana you are late slogan in Himachal rain affected area

Kangana Ranaut: 'बहुत देर कर दी, वापस जाओ', बारिश-बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचीं कंगना पर फूटा लोगों का गुस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 18 Sep 2025 06:45 PM IST
सार

Kangana Ranaut: अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचीं। इस दौरान उन्हें लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी। 

विज्ञापन
Actress and BJP MP Kangana Ranaut faces Go back Kangana you are late slogan in Himachal rain affected area
कंगना रनौत - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के मनाली में बारिश-बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। मगर, इस दौरान उन्हें लोगों की नाराजगी से दो-चार होना पड़ा। बारिश-बाढ़ पीड़ितों ने 'कंगना वापस जाओ' के नारे लगाए। हिमाचल के कुल्लू जिले के मनाली के पतलीकूहल इलाके में कंगना रनौत के खिलाफ स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। 

Trending Videos

Actress and BJP MP Kangana Ranaut faces Go back Kangana you are late slogan in Himachal rain affected area
ANI - फोटो : सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना जब बारिश-बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचीं तो उनके काफिले के पास लोग काले झंडे लिए नारे लगाते दिखाई दिए। कंगना के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोग कह रहे हैं, 'कंगना रनौत गो बैक, यू आर लेट'। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

Actress and BJP MP Kangana Ranaut faces Go back Kangana you are late slogan in Himachal rain affected area
कंगना रनौत - फोटो : सोशल मीडिया

अगस्त में भारी बारिश के चलते आई बाढ़
बता दें कि 25 और 26 अगस्त को कुल्लू और मनाली में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ आई। ब्यास नदी की तेज धारा एक बहुमंजिला होटल और चार दुकानों को बहा ले गई। ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग और मनाली-लेह राजमार्ग के कई हिस्से बह गए। कुल्लू शहर, बस स्टैंड और बिंदु ढांक को जोड़ने वाली मनाली की राइट बैंक रोड को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

कंगना ने प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
कुल्लू के रामशेल क्षेत्र में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया, मनाली के पास 14 मील क्षेत्र में पानी घरों में घुस गया और पतलीकूहल में नदी-नालों के उफान पर होने से एक मछली फार्म क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पहले, कंगना ने मनाली उपमंडल के सोलंग और पलचान के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। प्रभावित लोगों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। मनाली से भाजपा नेता और पूर्व विधायक गोविंद सिंह ठाकुर और स्थानीय निवासियों ने सांसद को बुनियादी ढांचे और अन्य नुकसानों के बारे में जानकारी दी। 

बोलीं- 'राहत कार्यों को पूरी ताकत से बढ़ाएंगे'
कंगना ने आपने आज के दौरे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके साथ लिखा है, 'आज मंडी लोकसभा के मनाली विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों और कस्बों का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। सोलंग नाला, पलचान, बाहंग, समहान, मनाली गांव, 17 मिल, बिंदु ढांक, 15 मिल, पतलीकुल, नेरी जैसे क्षेत्रों में जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पूरी तरह से जनता के साथ खड़ी है। हम मिलकर पुनर्निर्माण और राहत कार्यों को पूरी ताकत से आगे बढ़ाएंगे।
 

 

 

 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Kangana Ranaut (@kanganaranaut) द्वारा साझा की गई पोस्ट


कंगना के रेस्तरां में नुकसान, छलका दर्द
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरे के दौरान कंगना ने लोगों से अपने रेस्टोरेंट में हुए नुकसान की बात भी कही। उन्होंने कहा, 'कल मेरे रेस्टोरेंट की बिक्री केवल 50 रुपये हुई और मैं 15 लाख रुपये वेतन देती हूं। कृपया मेरा दर्द भी समझिए। मैं भी हिमाचली हूं और यहीं की निवासी हूं'।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed